दिन में केबिल पड़ने, रात में लोकल फाल्ट से बंद रहती बिजली
Shahjahnpur News - शाहजहाँपुर में बिजली निगम की लापरवाही के कारण गर्मियों में बिजली की आपूर्ति में भारी कटौती हो रही है। 300 करोड़ की योजना के तहत कार्य पूरा नहीं हो पाया, जिससे लाखों उपभोक्ताओं को 12 घंटे से कम बिजली...

शाहजहांपुर, संवाददाता। तमाम प्रयास कर लिए जाएं, लेकिन बिजली निगम में व्यवस्थाएं दुरुस्त होने का नाम नहीं ले रही हैं। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। जिले को बिजली की समस्याओं से न गुजरना पड़े उसके लिए करीब 300 करोड़ रुपए से अधिक की योजना शुरू करके निजी कंपनी द्वारा कार्य शुरू कराया गया। कार्य को गर्मी के पहले ही पूरा कराने के लिए निर्देश दिए गए थे, लेकिन कंपनी तथा जिम्मेदार कर्मियों की लापरवाही के चलते जो कार्य ठंड की सीजन में होना था, वह अब भीषण गर्मियों के समय हो रहा है। गर्मी में कंपनी द्वारा केबिल तथा लाइन बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
जिसका सीधा असर एक दो नहीं बल्कि लाखों उपभोक्ताओं पर पड़ रहा है। दरअसल जिले में आरडीएसएस योजना से कार्य के चलते दिन भर बिजली सप्लाई बंद रहती है। वहीं दूसरी ओर रात के समय लोकल फाल्ट तथा लाइन ब्रेकडाउन होने के चलते रात में बिजली सप्लाई कई घंटे तक बंद रहती है। ऐसे में उपभोक्ताओं को मुश्किल से 12 घंटे बिजली सप्लाई मिल पा रही है। वहीं ग्रामीण इलाकों में छह सात घंटे बिजली सप्लाई मिल पा रही है। शहरी क्षेत्र के बहादुरगंज डिवीजन में शाह कालोनी, तीन खंबा सहित कई मोहल्ले की बिजली सप्लाई बंद रही। वहीं अब्दुल्लागंज विद्युत उपकेंद्र के बंगश मोहल्ले में बिजली सप्लाई बंद रहने से पांच घंटे बिजली सप्लाई बंद रही। शहर में निगोही रोड के जलालनगर फीडर पर कार्य के चलते सुबह 11 से शाम पांच बजे तक बिजली सप्लाई बंद रही। जिसके चलते बिजली सप्लाई बंद रही। लगातार दिन में बिजली कटौती होने से जिले के आधी आबादी में निगम के प्रति आक्रोश है। ====== ग्रामीण इलाकों में बंद रही बिजली सप्लाई = सिंधौली विद्युत उपकेंद्र के मुड़िया फीडर पर लाइन ब्रेकडाउन होने से करीब पांच घंटे बिजली सप्लाई बंद रही। = तिलहर विद्युत उपकेंद्र के टाउन एरिया में बंच केबिल टूटने से करीब 500 घरों की बिजली सप्लाई बंद रही। = कलान विद्युत उपकेंद्र के पिलुआ फीडर की लाइन पर इंसुलेटर पंचर होने से करीब सात घंटे बिजली सप्लाई बंद रही। ====== एक सप्ताह में ट्रांसफार्मरों की फुंकने की संख्या में बढ़ोतरी = बढ़ते तापमान में बिजली की खपत भी बढ़ने लगी है। बिजली की मांग बढ़ने से ट्रांसफार्मरों का फुंकने की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। जिले में सबसे अधिक ग्रामीण इलाकों में ट्रांसफार्मर फुंके हैं। एक सप्ताह में पूरे जिले में करीब 52 ट्रांसफार्मर फुंके हैं। जिसमें निगोही, बंडा, खुटार, पुवायां सहित कई इलाकों में संख्या अधिक रही है। ======= ददरौल विधायक ने जेई के निजी सहायक की शिकायत = बादशाहनगर में कनेक्शन कराने में लगातार सुविधा शुल्क लेने पर ददरौल विधायक ने नाराजगी जताते हुए एमडी को पत्र लिखा है। विधायक अरविंद सिंह ने पत्र लिखते हुए कहा कि जेई का निजी सहायक व्यक्ति गांव में बैठकर केवल कनेक्शन करवाने का कार्य करता है। विभाग के उच्च अधिकारियों के देखरेख के बाद भी वह धंधा कर रहा है। जिससे क्षेत्रीय लोगों में नाराजगी है। ===== अधिक राजस्व बढ़ाने के लिए चलाया अभियान = राजस्व बढ़ाने के लिए चौहनापुर विद्युत उपकेंद्र के जेई माता प्रसाद ने अभियान चलाकर लोगों से बिजली बिल जमा करते। तथा अधिक बकाए होने पर नोटिस देने की बात कही ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।