रात भर गुल रही बिजली, लोगों ने पावर हाउस पर हंगामा किया
Lucknow News - एबीसी केबिल जलने और तकनीकी खराबियों के कारण तीन लाख से अधिक उपभोक्ता शुक्रवार को बिजली न आने से परेशान रहे। सीतापुर रोड पर प्रियदर्शिनी पावर हाउस में रात भर बिजली गुल रही, जिससे लोगों ने हंगामा किया।...

एबीसी केबिल जलने से लेकर उपकेंद्र में आई तकनीकी खराबी के कारण शुक्रवार को बिजली न आने से उपभोक्ता परेशान रहे। अचानक आए फाल्ट और मरम्मत के चलते भी घंटों बिजली गुल रहने से उमस भरी गर्मी में उपभोक्ता त्रस्त हो गए। उधर, सीतापुर रोड पर प्रियदर्शिनी पावर हाउस में केबल जलने और पोल टूटने से रात भर बिजली गुल रही। इससे नाराज लोगों ने कुछ देर पावर हाउस पर हंगामा भी किया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आई इन खराबियों के कारण तीन लाख से अधिक उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ी। सीतापुर रोड स्थिति प्रियदर्शिनी पावर हाउस की एबीसी केबल गुरुवार रात लगभग एक बजे जल गई।
इसके साथ ही बिजली का एक पोल भी गिर गया। इसके कारण संबंधित क्षेत्रों में रात भर बिजली नहीं आई। उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों ने रात में ही पावर हाउस पहुंच कर बिजली न आने का कारण जानना चाहा। रात भर बिजली न आने की जानकारी मिलने पर लोगों ने कुछ हंगामा भी किया। उसके बाद चले गए। सुबह नौ बजे के आसपास पोल और तार को सही कर बिजली आपूर्ति बहाल की गई। मुंशीपुलिया खंड के सेक्टर 14 ओल्ड उपकेंद्र के चर्च रोड फीडर के तहत एबीसी केबल में गुरुवार रात पौने बारह बजे आग लग गई। इसके कारण इस फीडर से जुड़े क्षेत्रों में एक घंटा बिजली आपूर्ति ठप रही। इंदिरा नगर खंड के सेक्टर 25 उपकेंद्र के कल्याणपुर फीडर के अंतगर्त एबीसी केबिल में गुरुवार की 11:45 बजे रात आग लगने से इससे जुड़े क्षेत्रों में दो घंटे तक बिजली नहीं आई। रात को बिजली गुल होने से उपभोक्ताओं को खासी परेशानी उठानी पड़ी। जिनके घरों में इनवर्टर नहीं था, उनकी नींद ही खराब हो गई। इनवर्टर होने के बावजूद एसी-कूलर न चलने से लोग ठीक से सो भी नहीं पाए। गोमती नगर खंड के उपकेंद्र मंत्री आवास जंपर शुक्रवार की सुबह 5:45 बजे खराब हो गए, जिससे पूरे क्षेत्र की बिजली चली गई। इसे सही करने में लगभग आधा घंटा लगा। इंदिरा नगर से सटे पटेल नगर योजना टेलीफोन एक्सचेंज और आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार की शाम चार बजे अचानक बिजली गुल हो गई। बताया गया कि पॉलीटेक्निक फीडर में आई तकनीकि खराबी के कारण ही बिजली गुल हुई है। देर रात तक बिजली नहीं आने के कारण लोगों के घरों के इंवर्टर जवाब दे गए थे। जिसके कारण पंखे और बल्ब भी बंद हो गए। उमस भरी गर्मी में लोग परेशान रहे। बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा परेशानी हुई। अचानक आई खराबियों के चलते बिजली गुल होने से तीन लाख से अधिक उपभोक्ता परेशान रहे। बार-बार ट्रिपिंग और लो वोल्टेज के कारण भी लोग रात को ठीक से सो नहीं सके। सात घंटे नहीं आई बिजली मोहनलालगंज क्षेत्र में शुक्रवार को भी फत्तेखेड़ा व कनकहा फीडर के दर्जनों गांवों की बिजली सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक बंद रही। बिजली विभाग भीषण पड़ रही गर्मी में बिजली के तारों को बदलने व मरम्मत का काम करवा रही है। जिसके कारण रोज बिना सूचना के दर्जनों गांवों की बिजली सुबह से बंद कर दी जा रही है। साथ इन्ड्रस्टियल फीडर की भी बिजली फाल्ट के चले दोपहर से लेकर शाम पांच बजे तक गुल रही। सुबह के समय सिसेड़ी क्षेत्र में भी फाल्ट के चलते कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।