चार कॉलेजों में 11 नए कोर्स के साथ 740 सीटें बढ़ेगी
-पटौदी कॉलेज में 80 सीट बीए अर्थशास्त्र ऑनर्स कोर्स मांगा -सेक्टर-9 कॉलेज में बीकॉम, एमकॉम में 80 सीटे बढ़ाई जाएंगी -सेक्टर-14 महिला कॉलेज में दो नए क

गुरुग्राम। सीबीएसई-हरियाणा बोर्ड की ओर से 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अब जिले के राजकीय कॉलेजों में दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है। गुरुग्राम के चार राजकीय कॉलेजों में 11 नए कोर्स के साथ अतिरिक्त 740 सीटे बढ़ेंगी। जिसके लिए कॉलेजों की ओर से उच्चतर शिक्षा विभाग को नए कोर्स और सीटे बढ़ाने की डिमांग भेज दी है। दाखिले के लिए आवेदन से पहले कोर्स और सीटे की मंजूरी मिलने की संभावना जताई गई है। चार कॉलेजों में नए कोर्स और सीट बढ़ाने की मांग: -सेक्टर-9 के राजकीय महाविद्यालय में बीकॉम में 40, एमकॉम में 40 सीटे बढ़ाई जाएंगी।
इसके अलावा नए कोर्स में शरीरिक शिक्षा को जोड़ने के लिए करीब 80 सीट की डिमांड भेजी गई है। पाठ्यक्रम के अनुसार कोर्स बढ़ाने के लिए कॉलेज कमेटी से रिपोर्ट मांगी है। पटौदी कॉलेज में 80 सीट बीए अर्थशास्त्र ऑनर्स कोर्स मांगा गया है। -सेक्टर-14 के राजकीय महिला कॉलेज के प्राचार्य जितेंद्र मलिक ने बताया कि दो नए कोर्स में 120 सीट की डिमांड की गई है। इसमें भौतिकी विज्ञान ऑनर्स में 60 और रसायन विज्ञान ऑनर्स में 60 सीट शामिल है। इसके अलावा शिक्षकों से नए कोर्स और सीट बढ़ाने का प्रस्ताव मांगा गया है। यहां पर छात्राओं की संख्या को देखते हुए दोनों पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। - द्रोणाचार्य कॉलेज में सात नए कोर्स शुरू करने के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग से मांग की गई है। इसमें बीए मेजर और समाज शास्त्र में 60, एमएससी रसायन विज्ञान में 60, मास्टर ऑफ कंप्यूटर अप्लीकेशन में 60, एमए भूगोल विज्ञान में 60, एमए म्युजिक 20, बीएससी मेजर और गणित में 60, बीए मेजर और भौतिक विज्ञान में 60 सीटें शामिल है। यहां पर छात्र दाखिले के लिए आते है। कॉलेज को राजकीय मॉडल कॉलेज का दर्जा मिलने वाला है। इसको लेकर तैयारी की गई है। -सेक्टर-9 राजकीय महाविद्यालय और द्रोणाचार्य कॉलेज में छात्रों की मांग को देखते हुए सात नए कोर्स शुरू करने और सीट बढ़ाने की डिमांड उच्चतर शिक्षा विभाग को भेज दी गई है। दाखिला शुरू होने से पहले कोर्स की मंजूरी मिलनी की संभावना है। पुष्पा अंतिल प्राचार्य द्रोणाचार्य कॉलेज रेलवे रोड
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।