Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET UG 2024 Round 2 result out on mccnicin direct link here

NEET UG 2024 Counselling Result: राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट mcc.nic.in पर जारी, डायरेक्ट लिंक

  • NEET UG 2024 Counselling Result: नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट को mcc.nic.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 02:19 PM
share Share

NEET UG 2024 Round 2 result: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी 2024 काउंसलिंग राउंड 2 प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट को जारी कर दिया है। जिन भी कैंडिडेट ने राउंड 2 के रजिस्ट्रेशन किया है वे अपना रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जा सकतेहैं।

ऑफिशियल नोटिस में यह कहा गया है कि प्रोविजनल रिजल्ट केवल सांकेतिक प्रकृति का है और इसमें बदलाव किए जा सकते हैं। कैंडिडेट प्रोविजनल रिजल्ट में आवंटित सीट पर किसी भी अधिकार का दावा नहीं कर सकते हैं और प्रोविजनल रिजल्ट को कोर्ट के सामने चुनौती नहीं दी जा सकती है। कैंडिडेट को सलाह दी जाती है कि वे फाइनल रिजल्ट की घोषणा के बाद और मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की वेबसाइट से अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के बाद ही आवंटित कॉलेज/इंस्टीट्यूट से संपर्क करें।

रिजल्ट में किसी भी प्रकार की कमी होने के मामले में, कैंडिडेट तुरंत mccresultquery@gmai.com पर ईमेल के जरिए से 20 सितंबर, 2024 की सुबह 10 बजे तक DGHS के MCC को सूचित कर सकते हैं। राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 13 से 16 सितंबर तक आयोजित की गई थी। चाॅइस फिलिंग और लॉकिंग सुविधा 16 सितंबर तक उपलब्ध थी।

कैंडिडेट नीट यूजी राउंड 2 प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कैसे चेक करें –

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक “NEET UG 2024 Round 2 Seat Allotment Result” पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको लॉग इन करने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तारीख डालनी होगी।

4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा।

5. अब आप अपना सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कीजिए।

6. अब आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लीजिए।

7. भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

नीट यूजी राउंड 2 प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट लिंक

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें