NEET PG : राउंड 1 और 2 में अलॉट सीटें छोड़ने की इजाजत, जब्त होगी सिक्योरिटी, जानें 4 नियम
- एमसीसी ने नीट पीजी 2024 काउंसलिंग में रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को उन्हें पहले और दूसरे राउंड में अलॉट की गई सीट को छोड़ने की इजाजत दे दी है।
NEET PG Counselling 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी ) ने नीट पीजी 2024 काउंसलिंग में रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को उन्हें पहले और दूसरे राउंड में अलॉट की गई सीट को छोड़ने की इजाजत दे दी है। उम्मीदवार लगातार कमेटी से इसका अनुरोध कर रहे थे। एमसीसी ने कहा है कि उम्मीदवार 26 दिसंबर शाम 6 बजे तक पहले या दूसरे राउंड की सीटों से रिजाइन कर सकते हैं। हालांकि कमेटी ने अलॉटेड सीटों को छोड़ने को लेकर उम्मीदवारों के लिए कुछ दिशा-निर्देश भी तय किए हैं। उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि निर्देशों का पालन किया जाए।
1– ऐसे उम्मीदवार जिन्हें नीट पीजी 2024 काउंसलिंग राउंड-2 में सीट अलॉट की गई और अब वे उन्हें छोड़ना चाहते हैं तो उन्हें अपनी सिक्योरिटी जब्त करवानी होगी। वे 26 दिसंबर तक ऐसा कर सकते हैं।
2- जिन अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के दूसरे राउंड में अपग्रेड किया गया था और उन्होंने अपग्रेड की गई सीट को जॉइन कर लिया है, लेकिन अब अपनी सीट से इस्तीफा देना चाहते हैं, वे रिजाइन करने की निर्धारित समय सीमा 26 दिसंबर के भीतर सिक्योरिटी जमा राशि जब्त करवा अपनी सीट खाली कर सकते हैं।
3- उम्मीदवारों को अपनी सीट छोड़ने के लिए अलॉटेड कॉलेज में फिजिकली रिपोर्ट करना होगा और नोटिफिकेशन पढ़ना होगी। साथ ही ऐसे उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी जाती है कि उनका एमसीसी नीट पीजी त्यागपत्र एमसीसी पोर्टल से ऑनलाइन तैयार किया गया है।
4- अगर छात्र ऑनलाइन तैयार किया गया पत्र उपलब्ध नहीं कराते हैं तो उम्मीदवार का त्यागपत्र अमान्य माना जाएगा।
इस बीच एमसीसी ने मेडिकल पीजी संस्थानों से नीट पीजी राउंड 3 काउंसलिंग के लिए खाली सीटें उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।