Hindi Newsकरियर न्यूज़Naukri 2024 NIA recruitment 2024 for data entry operator posts know salary and other details

Jobs 2024: राष्ट्रीय जांच एजेंसी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें योग्यता समेत खास बातें

  • Latest Sarkari Bharti 2024: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आईटी पद के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) की नौकरी निकाली है। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट nia.gov.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 03:50 PM
share Share
Follow Us on

Latest Govt Jobs 2024: सरकारी विभाग में नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बहुत अच्छी खबर है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आईटी पद के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) की नौकरी निकाली है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 8 फरवरी 2025 है। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट nia.gov.in पर जाना होगा। ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए फॉर्मेट के अनुसार उम्मीदवारों को अपना बायो-डाटा को जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ आखिरी तारीख से पहले भेजना होगा।

इस भर्ती जनरल सेंट्रल सर्विस, ग्रुप सी पद के लिए है। इन पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति नॉमिनेशन/डेपुटेशन के जरिए की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 33 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

योग्यता-

1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास आईटी में ओ या ए लेवल सर्टिफिकेट होना चाहिए।

2. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु आवेदन की आखिरी तारीख तक 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

NIA Recruitment 2024 Official Notice Link

सैलरी-

उम्मीदवारों को हर महीने पे मैट्रिक्स लेवल-5 के अनुसार 29,200 रुपये- 92,300 रुपये तक सैलरी दी जाएगी।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें