IGNOU TEE Result: इग्नू ने ignou.ac.in पर जारी किया दिसंबर सत्र का टीईई रिजल्ट, Direct Link
- इग्नू वर्ष में दो बार इग्नू टर्म एंड परीक्षा आयोजित करता है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने दिसंबर सत्र की परीक्षा का परिणाम जारी किया है।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने दिसंबर सत्र की टर्म एंड एग्जामिनेशन (टीईई) का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। परिणाम चेक करने के लिए अपना एनरोलमेंट नंबर डालना होगा। रिजल्ट के साथ इग्नू ग्रेड कार्ड भी देख सकते हैं। इग्नू दिसंबर टीईई 2024 परीक्षा 2 दिसंबर से 9 जनवरी तक आयोजित की गई थी। इग्नू वर्ष में दो बार इग्नू टर्म एंड परीक्षा आयोजित करता है।
Result Direct Link
इस बीच विश्वविद्यालय ने विभिन्न विभागों के लिए जुलाई 2024 सत्र पीएचडी एडमिशन के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर दिया है। साक्षात्कार की तिथियां उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) कोर्सेज में एडमिशन प्रक्रिया जारी
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि (इग्नू) की ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) के माध्यम से पेश किए जाने वाले 313 शैक्षणिक कार्यक्रमों और ऑनलाइन मोड में 42 कार्यक्रमों के लिए जनवरी 2025 शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रकिया जारी है। विभिन्न विषयों के मास्टर, बैचलर, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, एडवांस्ड डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, पीजी सर्टिफिकेट और पीएचडी के लिए प्रवेश खुले हैं। नई शिक्षा नीति (एनईपी)- 2020 की सिफारिशों के अनुरूप बैचलर डिग्री प्रोग्राम सीबीसीएस के साथ-साथ चार-वर्षीय अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम फ्रेमवर्क के तहत उपलब्ध हैं। नामांकन के लिए अभ्यर्थी विवि के प्रवेश पोर्टल https://eportal.ignou.ac.in के माध्यम से प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सीबीसीएस के तहत पेश किए जाने वाले बैचलर डिग्री प्रोग्राम क्रेडिट वेटेज के साथ 3 वर्ष की अवधि के हैं। वहीं, 148 क्रेडिट अर्जित करनेवाले विद्यार्थियों को संबंधित विषय में ऑनर्स डिग्री दी जाती है। चार-वर्षीय अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम फ्रेमवर्क के तहत पेश किए जानेवाले बैचलर डिग्री प्रोग्राम में विद्यार्थियों को 3 वर्ष पूरे होने व 132 क्रेडिट अर्जित करने के बाद संबंधित अनुशासन में एक मेजर से सम्मानित किया जाता है। वहीं, जो विद्यार्थी चौथे वर्ष को पूरा करने का विकल्प चुनते हैं, उन्हें 162 क्रेडिट के कुल क्रेडिट भार के साथ संबंधित अनुशासन में ऑनर्स मिलेगा।
इग्नू में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को कोर्स शुल्क में छूट की व्यवस्था है। बैचलर ऑफ आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस के लिए शुल्क छूट बढ़ा दी गई है।
विवि ने विश्लेषणात्मक रसायन विज्ञान, जैव रसायन, रसायन विज्ञान, प्राणीशास्त्रत्त्, भौतिकी, भूगोल, अनुप्रयुक्त सांख्यिकी, गणित, भू-सूचना विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, परामर्श और पारिवारिक चिकित्सा, आहार विज्ञान और खाद्य सेवा प्रबंधन जैसे विभिन्न विषयों में एमएससी कार्यक्रमों की पेशकश शुरू की है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।