Haryana to recruit for 7596 Group D posts sarkari naukri Vacancy 2025: हरियाणा में ग्रुप-डी के 7596 पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Haryana to recruit for 7596 Group D posts sarkari naukri

Vacancy 2025: हरियाणा में ग्रुप-डी के 7596 पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

Latest Sarkari Naukri 2025: हरियाणा में ग्रुप-डी के 7596 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। इन पदों में से वंचित अनुसूचित जाति और अन्य अनुसूचित जाति वर्ग के लिए कुल 1,209 पद आरक्षित किए गए हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 07:29 PM
share Share
Follow Us on
Vacancy 2025: हरियाणा में ग्रुप-डी के 7596 पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

Latest Sarkari Bharti 2025: हरियाणा में ग्रुप-डी के 7596 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य भूपेंद्र चौहान ने बताया कि ग्रुप-डी के कुल 7 हजार 596 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द ही आरंभ की जाएगी। इन पदों में से वंचित अनुसूचित जाति (डी.एस.सी.) और अन्य अनुसूचित जाति (ओ.एस.सी.) वर्ग के लिए कुल 1,209 पद आरक्षित किए गए हैं। इनमें 605 पद वंचित अनुसूचित जाति तथा 604 पद अन्य अनुसूचित जाति वर्ग के लिए निर्धारित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इस भर्ती की चयन प्रक्रिया कॉमन एलिजिबिलिटी टैस्ट के स्कोर के आधार पर की जाएगी। आयोग पूरी पारदर्शिता और मैरिट के आधार पर भर्ती प्रक्रिया को अंजाम देगा। आयोग भर्ती प्रक्रिया में निष्पक्षता, पारदर्शिता और समयबद्धता बनाए रखने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। चौहान ने यह भी बताया कि आयोग द्वारा हाल ही में डी.एस.सी. और ओ.एस.सी. अभ्यर्थियों को अपने नए प्रमाण पत्र अपलोड करने की सुविधा प्रदान करते हुए एक विशेष पोर्टल खोला है। उन्होंने अभ्यर्थियों से अनुरोध किया कि वे अपना नया प्रमाण पत्र समय पर अपलोड करें, ताकि आयोग परिणाम घोषित कर सके। साथ ही, उन्होंने सभी उम्मीदवारों को सलाह दी कि वे आयोग की आधिकारिक वैबसाइट से जुड़े रहें, जिससे भर्ती प्रक्रिया और परिणाम से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उन्हें समय-समय पर प्राप्त होती रहे।

ये भी पढ़ें:देश के विभिन्न बैंकों में 5000+ पदों पर निकली सरकारी नौकरी, आज की टॉप 5 जॉब्स
ये भी पढ़ें:इंडियन आर्मी से लेकर रेलवे तक हजारों पदों के लिए करें अप्लाई, टॉप 5 जॉब्स

हरियाणा लोक सेवा आयोग की स्थगित परीक्षाएं अब 29 को

हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा 11 मई को आयोजित की जाने वाली जिन परीक्षाओं को स्थगित किया गया था, वे अब 29 मई को आयोजित की जाएंगी। आयोग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कालेज कैडर के सहायक प्रोफैसर के पदों पर रसायन विज्ञान (विज्ञापन संख्या 43/2024) विषय की परीक्षा प्रात:कालीन सत्र में तथा भौतिकी (विज्ञापन संख्या 61/2024) विषय की परीक्षा सायंकालीन सत्र में 29 मई को संपन्न करवाई जाएगी। प्रवक्ता ने यह भी जानकारी दी कि सभी अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र पुन: डाऊनलोड करने होंगे। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग द्वारा शीघ्र ही जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वैबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहें।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , राजस्थान बोर्ड रिजल्ट, HBSE 10th Result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|