Happy Republic Day Photos , Wishes : ये लेटेस्ट मैसेज, फोटो और शायरी शेयर कर दें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
- Republic Day Photos , Wishes , Messages: आप भी गणतंत्र दिवस के इस खास मौके पर अपनों को विश करना चाहते हैं या सोशल मीडिया (Happy Republic Day 2025 Whatsapp Status) प्लेटफॉर्म के लिए परफेक्ट पोस्ट ढूंढ रहे हैं, तो ये मैसेज और विशेज आप शेयर कर सकते हैं।

Republic Day Wishes , Photos , Messages: आज 26 जनवरी को भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। देश का हर नागरिक देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ है। गणतंत्र दिवस पर हर जगह पूरे जोश और उत्साह के साथ राष्ट्रीय पर्व का जश्न मनाया जा रहा है। 26 जनवरी, 1950 को लागू हुए संविधान का जश्न मनाने के मकसद से हर साल इसी तारीख को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। संविधान लागू होने के 75 साल पूरे होने के चलते यह उत्सव और भी खास हो गया है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर न सिर्फ राजपथ, बल्कि विभिन्न स्कूल, कॉलेजों और सरकारी कार्यालयों में ध्वाजारोहण एवं राष्ट्रगान होता है। इस राष्ट्रीय पर्व पर हर कोई एक-दूसरे को शुभकामनाएं देता है और भारतीय होने का गर्व करता है। अगर आप भी इस खास मौके पर अपनों को विश करना चाहते हैं या सोशल मीडिया (Happy Republic Day 2025 Whatsapp Status) प्लेटफॉर्म के लिए परफेक्ट पोस्ट ढूंढ रहे हैं, तो ये मैसेज और विशेज आप शेयर कर सकते हैं।
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये…
76वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा
हम बुलबुलें हैं इस की ये गुलसितां हमारा
Happy Republic Day 2025
ये नफरत बुरी है, ना पालो इसे
दिलों में है नफरत तो निकालो इसे
ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका
ये सबका वतन है, बचा लो इसे!!
Happy Republic Day 2025

मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
दें सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक तुझ में जान है।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
Happy Republic Day 2025

दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफ़ा आएगी।
Happy Republic Day 2025
ये नफरत बुरी है, ना पालो इसे
दिलों में है नफरत तो निकालो इसे
ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका
ये सबका वतन है, बचा लो इसे!!
गणतंत्र दिवस 2025 की शुभकामनाएं
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है
बिस्मिल अजीमाबादी

चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
चलो आज देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम पर
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आओ झुककर सलाम करें उन्हें
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है।
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है।