Free UPSC IAS RPSC RAS NEET REET Coaching : rajasthan anuprati coaching last date extended Free UPSC, RPSC, NEET, REET Coaching : राजस्थान अनुप्रति कोचिंग के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Free UPSC IAS RPSC RAS NEET REET Coaching : rajasthan anuprati coaching last date extended

Free UPSC, RPSC, NEET, REET Coaching : राजस्थान अनुप्रति कोचिंग के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

  • राजस्थान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन की तिथि को बढ़ाकर 12 अप्रैल कर दिया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 April 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on
Free UPSC, RPSC, NEET, REET Coaching : राजस्थान अनुप्रति कोचिंग के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

राजस्थान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन की तिथि को बढ़ाकर 12 अप्रैल कर दिया है। निदेशक एवं विशिष्ट शासन सचिव बचनेश अग्रवाल ने बताया कि छात्रों की मांग पर विभाग के मंत्री अविनाश गहलोत के निर्देश पर आवेदन की तिथि को बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत विभन्नि प्रोफेशनल कोर्स के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी ऑनलाईन पोर्टल पर सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में निःशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन पत्र कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:इस दिन आएंगे राजस्थान जेल प्रहरी एडमिट कार्ड, जींस व घड़ी बैन

अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा जैसे आरपीएससी द्वारा आयोजित सब इंस्पेक्टर एवं पूर्व में 3600 ग्रेड पे तथा वर्तमान में पे मेट्रक्सि में पे लेवल-10 एवं ऊपर की अन्य परीक्षाएं, इंजीनियरिंग / मेडिकल प्रवेश परीक्षा, रेलवे रिक्रूटमेन्ट बोर्ड (आरआरबी) द्वारा आयोजित परीक्षाएं, आरएसएसबी द्वारा आयोजित परीक्षा जैसे पटवारी, कनिष्ठ सहायक के लिए पूर्व की ग्रेड पे 2400 तथा वर्तमान पे लेवल पांच से ऊपर तथा पूर्व की ग्रेड पे 3600 एवं पे लेवल 10 से कम की अन्य परीक्षाएं, क्लैट परीक्षा, बैकिंग/बीमा की विभन्नि परीक्षाएं, सीए एफसी सीयूइटी, सीएस इइटी प्लस सीयूइटी, सीएमए एफसी प्लस सीयूइटी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा यह अनूठी योजना संचालित की जा रही है।