Hindi Newsकरियर न्यूज़18 year old Noida samosa seller cracks NEET UG Selling samosas wont define my future shares Physics Wallah Alakh Pandey

समोसा बेचने वाले नोएडा के इस लड़के ने क्रैक की NEET UG परीक्षा, बोला-समोसा बेचने से मेरा भविष्य तय नहीं होगा

NEET UG यह कहानी है नोएडा के सन्नी कुमार की, जिन्होंने इतने संघर्षों के बाद मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए नीट यूजी प्रवेश परीक्षा क्रैक की। सन्नी कहते हैं कि समोसा बेचने से मेरा भविष्य तय नहीं होगा। इनकी कहानी शेयर की है फिजिक्स वाला के अलख पांडे ने।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 30 Aug 2024 10:00 AM
share Share

18 साल की उम्र और पढ़ाई और समोसे की दुकान के बीच संघर्ष करता एक लड़का, दो बजे स्कूल खत्म करके अपना स्टॉल चलाता था और उसके बाद रात को देर तक पढ़ाईकरता। यह कहानी है नोएडा के सन्नी कुमार की, जिन्होंने इतने संघर्षों के बाद मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए नीट यूजी प्रवेश परीक्षा क्रैक की। सन्नी कहते हैं कि समोसा बेचने से मेरा भविष्य तय नहीं होगा। इनकी कहानी शेयर की है फिजिक्स वाला के अलख पांडे ने।

फिजिक्स वाला के अलख पांडे अधिकतर ऐसे स्टूडेंट्स की प्रेरणादायक स्टोरीज शेयर करते हैं, जो सभी परेशानियों का सामना करके अपने सपनों को पूरा करते हैं। एक लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने समोसा बेचने वाले नोएडा के सन्नी की कहानी शेयर की है, जिसने अंडरग्रेजुएट मेडिकल प्रोग्राम में एडमिशन के लिए नीट यूजी परीक्षा क्रैक की।

फिजिक्स वाला के पेज पर अलख पांडे ने वीडियो शेयर किया जिसमें स्टूडेंट सन्नी कुमार का कमरा दिखाया गया है। इस फुटैज में अलख पांडे ने दिखाया है कैसे उसके कमरे की दीवारें नोट्स से भरी हुई है। उन्होंने नोट्स अच्छे से देखे और वीडियो को कैप्शन भी दिया है कि क्या ऐसे नोट्स कभी देखें? फिजिक्स वाला के कुमार के अनुसार उन्होंने नीट 2024 परीक्षा में 720 में से 664 अंक हासिल किए हैं। यह मुकाम उन्होंने 4-5 घंटे समोसा बेचते हुए एक साल की तैयारी में हासिल किया है। सन्नी बताते हैं कि बहुत बार सारी रात पढ़ाई करता था और सुबह आंखे दर्द करती थीं।

 

उन्होंने बताया कि दवाई को देखकर मेरा ध्यान इस तरफ गया कि लोग कैसे दवाई से ठीक होते हैं,इसलिए बायो लिया। सन्नी फिजिक्स वाला के यहां ग्यारवीं क्लास से पढ़ रहे हैं। सन्नी के संघर्ष को देखते हुए अलख पांडे ने उन्हें 6 लाख रुपए की स्कॉलरशिप भी ऑफर की है और यह वायदा भी किया है कि वो मेडिकल कॉलेज की ट्यूशन फीस भी देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें