Hindi Newsकरियर न्यूज़CSBC Bihar Police Result: Written marks not added in Bihar Police constable final merit result selection criteria

CSBC Bihar Police Result : बिहार पुलिस भर्ती में नहीं जुड़ेंगे लिखित परीक्षा के अंक, जानें सेलेक्शन क्राइटेरिया

  • CSBC Bihar Police Constable Result: बिहार पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा के मार्क्स फाइनल सेलेक्शन के लिए बनने वाली मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेंगे। लिखित परीक्षा महज क्वीलिफाइंग थी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 14 Nov 2024 04:01 PM
share Share
Follow Us on

CSBC Bihar Police Result: बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 21391 पदों पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट www.csbc.bih.nic.in पर जारी कर दिया गया है। अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए 107079 अभ्यर्थियों ने क्वालिफाई किया है। लेकिन यहां यह ध्यान रखना चाहिए कि लिखित परीक्षा के मार्क्स फाइनल सेलेक्शन के लिए बनने वाली मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेंगे। लिखित परीक्षा महज क्वीलिफाइंग थी। लिखित परीक्षा में 30 फीसदी से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए असफल घोषित किया गया है। चयन के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट फिजिकल टेस्ट (शारीरिक दक्षता परीक्षा - दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक) के प्राप्तांकों के आधार पर तैयार की जाएगी। जो अभ्यर्थी दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक में जितना अच्छा प्रदर्शन करेगा, उसके चयन के चांस उतने ही ज्यादा होंगे।

चयन प्रक्रिया का दूसरा चरण - फिजिकल टेस्ट के नियम

दूसरा चरण - ‘शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा’ - कुल 100 अंकों की होगी।

(प) दौड़ - अधिकतम 50 अंक ।

सभी कोटि के पुरुषों 1 मील (1.6 किमी) अधिकतम 6 मिनट में,

5 मिनट से कम - 50 अंक

5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकण्ड तक - 40 अंक

5 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट 40 सेकण्ड तक - 30 अंक

5 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 6 मिनट तक - 20 अंक

6 मिनट से अधिक समय लेने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा ।

सभी कोटि की महिलाओं के लिए - 1 किमी अधिकतम 5 मिनट में,

4 मिनट से कम - 50 अंक

4 मिनट 20 सेकण्ड तक - 40 अंक

4 मिनट 40 सेकण्ड तक - 30 अंक

4 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट तक - 20 अंक

5 मिनट से अधिक समय लेने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा ।

- गोला फेंक - अधिकतम 25 अंक

सभी कोटि के पुरूषों के लिए - 16 पौंड का गोला न्यूनतम 16 (सोलह) फीट फेंकना होगा ।

16 फीट से 17 फीट तक - 09 अंक

17 फीट से ज्यादा एवं 18 फीट तक - 13 अंक

18 फीट से ज्यादा एवं 19 फीट तक - 17 अंक

19 फीट से ज्यादा एवं 20 फीट तक - 21 अंक

20 फीट से ज्यादा - 25 अंक

16 फीट से कम फेंकने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।

सभी कोटि की की महिलाओं के लिए - 12 पौंड का गोला न्यूनतम 12 फीट फेंकना होगा ।

12 फीट से 13 फीट तक - 09 अंक

13 फीट से ज्यादा एवं 14 फीट तक - 13 अंक

14 फीट से ज्यादा एवं 15 फीट तक - 17 अंक

15 फीट से ज्यादा एवं 16 फीट तक - 21 अंक

16 फीट से ज्यादा - 25 अंक

12 फीट से कम फेंकने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा ।

ये भी पढ़ें:डाउनलोड बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट, देखें चयनितों के रोल नंबर

ऊॅंची कूद- अधिकतम 25 अंक ।

सभी कोटि के पुरुषों के लिए - न्यूनतम ऊॅंचाई 4 (चार) फीट

04 फीट - 13 अंक

04 फीट 4 ईन्च - 17 अंक

04 फीट 8 ईन्च - 21 अंक

05 फीट - 25 अंक

04 फीट से कम कूदने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।

सभी कोटि की महिलाओं के लिए - - न्यूनतम ऊंचाई 3 (तीन) फीट

03 फीट - 13 अंक

03 फीट 4 ईन्च - 17 अंक

03 फीट 8 ईन्च - 21 अंक

04 फीट - 25 अंक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें