Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE 10th Exams 2025 : CBSE Class 10 Exam analysis Student Says English Paper Was Easy To Moderate

CBSE 10th Exams : आसान लेकिन लंबा रहा सीबीएसई 10वीं इंग्लिश का पेपर, जानें क्या बोले छात्र

  • CBSE 10th Exams 2025 : दिल्ली के एग्जाम केंद्र में एग्जाम देने के बाद राहुल कुमार नाम के छात्र ने बताया कि पेपर आसान और एनसीईआरटी बेस्ड था। बस 3 घंटे में इसे तय शब्दों में समेटना चुनौती थी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 Feb 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
CBSE 10th Exams : आसान लेकिन लंबा रहा सीबीएसई 10वीं इंग्लिश का पेपर, जानें क्या बोले छात्र

CBSE 10th Exams 2025 : सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो गईं। सीबीएसई 10वीं का पहला पेपर इंग्लिश का था जिसे अधिकांश छात्रों और एक्सपर्ट्स ने आसान बताया। परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे शुरू हुईं और दोपहर 1.30 बजे समाप्त हुई। वसुंधरा के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में सीबीएसई दसवीं कक्षा इंग्लिश की परीक्षा देकर निकले विद्यार्थियों ने कहा कि पेपर आसान लेकिन लंबा था। इसी तरह के दिल्ली के एग्जाम केंद्र में एग्जाम देने के बाद राहुल कुमार नाम के छात्र ने बताया कि पेपर आसान और एनसीईआरटी बेस्ड था। बस 3 घंटे में इसे तय शब्दों में समेटना चुनौती थी।

रायपुर के होली क्रॉस स्कूल के कक्षा 10 के एक छात्र ने पीटीआई को बताया, 'पेपर आसान से मध्यम लेवल का था। जिसने भी थोड़ी बहुत पढ़ाई की है, वह आसानी से सवालों को हल कर सकता है।"

पटना के बेली रोड स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के एक छात्र ने बताया 'पेपर आसान था, लेकिन मुझे शब्द सीमा पर संदेह है। हमें लिखने के लिए बहुत कम शब्द दिए गए थे, फिर भी उत्तर तय शब्द संख्या से बहुत अधिक लंबा होने की उम्मीद थी। साथ ही एक प्रश्न पाठ्यक्रम से बाहर का था, लेकिन चूंकि यह वैकल्पिक था, इसलिए हमें इसे हल करने की आवश्यकता नहीं थी।'

एनसीईआरटी और सैंपल पेपर ने मदद की

कइयों ने कहा कि एनसीईआरटी की किताबों और सैंपल पेपर से पूरी तैयारी करने से उन्हें मदद मिली। पीटीआई ने श्रेयांश शर्मा के हवाले से बताया, 'तैयारी के लिए मैंने एनसीईआरटी का गहन अध्ययन किया और यूट्यूब लेक्चर देखे। पेपर मैंने पूरा हल किया।' एक अन्य छात्र ने भी ऐसी ही प्रतिक्रिया साझा करते हुए कहा, 'परीक्षा काफी आसान थी। मैंने अच्छी तैयारी की और सैंपल पेपर हल किए। यह वास्तव में अच्छी रही।'

परीक्षा देने वाले पटना के आशु कुमार ने कहा कि अंग्रेजी का पेपर कठिन नहीं था। तानिया नाम की एक अन्य छात्रा ने भी कहा कि कक्षा 10 का अंग्रेजी का पेपर अच्छा था और वह परीक्षा देने के बाद खुश है। पटना की श्यामाभाबी कुमारी ने कहा कि कक्षा 10 का अंग्रेजी का पेपर अच्छा था और उसे इसमें अच्छे मार्क्स आने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:क्या सीबीएसई परीक्षा में सैंपल पेपर से प्रश्न आएंगे, पढ़ें अहम सवालों के जवाब

तस्मिना आलम (पीजीटी अंग्रेजी, केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल, गुरुग्राम) ने कहा, पेपर सरल और बैलेंस्ड था। छात्रों के अनुसार कठिनाई का स्तर मध्यम था। प्रश्नपत्र ज्ञान, विश्लेषण और अनुप्रयोग आधारित प्रश्नों का संतुलित मिश्रण था। अधिकांश छात्र समय पर पेपर पूरा करने में सक्षम थे और करेक्शन के लिए कुछ समय भी बचा पाए। अंग्रेजी भाषा और साहित्य की परीक्षा 80 अंकों की थी, जिसे 3 घंटे के भीतर हल करना था।'

प्रार्थना बाजपेयी (टीजीटी अंग्रेजी, विद्याज्ञान स्कूल, सीतापुर) ने कहा, 'कक्षा 10 सीबीएसई अंग्रेजी का पेपर छात्रों के लिए एक ट्रीट था। पेपर आसान था क्योंकि सैंपल पेपर में कई प्रश्न मौजूद थे। सभी प्रश्न पाठ्यक्रम के अनुरूप थे। व्याकरण आसान था, जिसमें पढ़ने और लिखने वाले सेक्शन में एक या दो प्रश्न थोड़े मुश्किल थे। साहित्य में शॉर्ट आंसर टाइप के प्रश्न औसत कठिनाई स्तर के थे।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें