BPSSC SI Vacancy : बिहार पुलिस दारोगा भर्ती के इंतजार के बीच आई बड़ी अपडेट, आयोग का अहम नोटिस
- BPSSC : बीपीएसएससी की वेबसाइट का पता bpssc.bih.nic.in की बजाय bpssc.bihar.gov.in होगा। आयोग ने कहा है कि भर्ती विज्ञापनों से जुड़ी सभी सूचनाएं नए एड्रेस bpssc.bihar.gov.in पर ही जारी की जाएगी।
BPSSC SI Vacancy 2024: बिहार पुलिस एसआई भर्ती के इंतजार के बीच बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से बड़ा अपडेट आया है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने अपनी वेबसाइट का पता बदल दिया है। ताजा नोटिस के मुताबिक अब बीपीएसएससी की वेबसाइट का पता bpssc.bih.nic.in की बजाय bpssc.bihar.gov.in होगा। आयोग ने कहा है कि भर्ती विज्ञापनों से जुड़ी सभी सूचनाएं नए एड्रेस bpssc.bihar.gov.in पर ही जारी की जाएगी। बीपीएसएससी ने नोटिस जारी कर कहा, 'सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, पटना का पूर्व संचालित वेबसाइट एड्रेस bpssc.bih.nic.in था, जो बदलकर bpssc.bihar.gov.in हो गया है। अतः आयोग द्वारा प्रकाशित विभिन्न विज्ञापनों से संबंधित सूचनाओं आदि के लिए वेबसाइट एड्रेस bpssc.bihar.gov.in पर जाकर जानकारी प्राप्त करें।'
आपको बता दें कि प्रदेश के लाखों युवा नई बिहार पुलिस दारोगा भर्ती के इंतजार में हैं। 1806 पदों पर दारोगा भर्ती होनी है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग को प्रस्ताव भेज दिया है। विभाग के स्तर से रोस्टर क्लीयरेंस का काम किया जा रहा है। बिहार पुलिस में वर्तमान में 21 हजार से अधिक कांस्टेबल भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए लिखित परीक्षा ली जा चुकी है और शारीरिक परीक्षा होनी है। डीएसपी मूल कोटि के 153 पदों पर सीधी नियुक्ति को लेकर भी बीपीएससी को अधियाचना भेज दी गयी है।
ये हो सकते हैं योग्यता के नियम (पिछली भर्ती के आधार पर)
शैक्षणिक योग्यता- किसी भी विषय में ग्रेजुएशन ।
आयु सीमा - 18 वर्ष से 37 वर्ष।
ऊंचाई (लंबाई)
(1) अनारक्षित (सामान्य) वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए - न्यूनतम ऊंचाई 165 सेन्टीमीटर होनी चाहिए ।
(2) अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों के लिए - न्यूनतम ऊंचाई 160 सेन्टीमीटर होनी चाहिए ।
(3) सभी वर्गों की महिलाओं के लिए - न्यूनतम ऊंचाई 155 सेन्टीमीटर एवं न्यूनतम वज़न 48 किलोग्राम होना चाहिए ।
सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए)-
(1) अनारक्षित (सामान्य) वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए - बिना फुलाए - 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) फुलाकर - 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) (फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
(2) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों के लिए -
बिना फुलाए - 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर- 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
कैसे होगा चयन - तीन चरण - 1.प्रारंभिक लिखित परीक्षा, 2. मुख्य लिखित परीक्षा, 3. फिजिकल टेस्ट
अन्तिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी। फिजिकल टेस्ट में सिर्फ पास होना अनिवार्य होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।