Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC TRE counselling 3 : third bihar teacher counselling dates of sc st released check class wise dates

BPSC TRE : तीसरी बिहार शिक्षक भर्ती में चयनितों की काउंसिलिंग 7 जनवरी से, देखें क्लास वाइज तिथियां

  • एससी-एसटी कल्याण विभाग ने कहा है कि तीसरी बिहार शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग 7 से 10 जनवरी तक अलग-अलग तिथियों में होगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाFri, 3 Jan 2025 07:33 AM
share Share
Follow Us on

बिहार अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण विभाग की ओर से संचालित स्कूलों के लिए विद्यालय अध्यापक (टीआरई-3) और प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा में के आधार पर बीपीएससी द्वारा अनुशंसित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 7 से 10 जनवरी तक अलग-अलग तिथियों में होगी। इस संबंध में एससी-एसटी कल्याण विभाग ने गुरुवार को सूचना जारी की है। काउंसिलिंग दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान में 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। सात जनवरी को प्रधानाध्यापक और विद्यालय अध्यापक (कक्षा 1-5) के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। 8 जनवरी को सभी विषयों के कक्षा 6 से 10 तक के विद्यालय अध्यापक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। 9 जनवरी को विद्यालय अध्यापक (कक्षा 11-12) में अंग्रेजी, गणित, वनस्पति विज्ञान, जीव विज्ञान, कम्प्यूटर, गृह विज्ञान और इतिहास विषय के लिए अभ्यर्थियों की काउंसिलिग होगी। काउंसिलिंग के दौरान विद्यालय अध्यापक या प्रधानाध्यापक नियुक्ति परीक्षा 2024 का मूल प्रवेश पत्र एवं उसकी एक स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति लाना है।

प्रधान शिक्षकों से 3-3 जिलों का विकल्प मांगा गया

बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा चयनित 36 हजार 947 प्रधान शिक्षकों के पदस्थापन को लेकर शिक्षा विभाग ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिया है। चयनित प्रधान शिक्षकों से पदस्थापन के लिए तीन-तीन जिलों का विकल्प मांगा गया है। विभाग के ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपने लॉगिन आईडी के माध्यम से तीन-तीन जिला नाम भरेंगे। इसके लिए दस से 20 जनवरी तक का समय दिया गया है। इसी के अनुरूप विभाग यथासंभव जिला आवंटित करेगा।

ये भी पढ़ें:देखें बिहार शिक्षक भर्ती PGT कक्षा 11-12 की विषयवार कटऑफ

छूटे प्रधान शिक्षकों की काउंसिलिंग 8-9 को

बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित जिन 6896 प्रधान शिक्षकों की काउंसिलिंग पूरी नहीं हो सकी है, उनके लिए शिक्षा विभाग ने नयी तिथि तय की है। विभाग ने कहा है कि ऐसे 6896 शिक्षक आठ और नौ जनवरी को पुन काउंसिलिंग के लिए उपस्थित होंगे। इसको लेकर विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को गुरुवार को पत्र भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें