Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar police result 2024 declared: csbc bihar police constable pet exam dates awaited on csbc bihar gov in

Bihar police result 2024: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती पीईटी का शेडयूल जल्द, रिक्त पदों से 5 गुना अभ्यर्थियों का चयन

बिहार पुलिस में 21,391 सिपाहियों की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का गुरुवार को जारी कर दिया गया। आपको बता दें कि जितने पदों को भरना है, उससे 5 गुना अधिक उम्मीदवारों का चयन किया है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 11:14 AM
share Share

बिहार पुलिस में 21,391 सिपाहियों की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का गुरुवार को जारी कर दिया गया। आपको बता दें कि जितने पदों को भरना है, उससे 5 गुना अधिक उम्मीदवारों का चयन किया है। सिपाही भर्ती का रिजल्ट नीचे दिए गए लिंक पर आसानी से चेक कर सकते हैं, इसके लिए पीडीएफ डाउनलोड करें और अपना रोलनंबर चेक करें। इसके बाद अब सफल उम्मीदवारों का फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा। पीईटी के लिए कुल 1 लाख 7 हजार 79 अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षा (पेट) के लिए चयन हुआ है। आपको बता दें कि फिजिकल टेस्ट के दौरान पुरुष अभ्यर्थियों को 6 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ और महिला अभ्यर्थियों को 5 मिनट में 1 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। इसी प्रकार पुरुष अभ्यर्थी को लॉन्ग जम्प में 4 फुट और महिला अभ्यर्थी को 3 फुट जम्प करना होगा। पुरुष अभ्यर्थी को 16 पाउंड का गोला 16 फुट और महिला अभ्यर्थी को 12 पाउंड का गोला 12 फुट फेंकना होगा।

कितने हुए पास

आपको बता दें कि केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने अपनी वेबसाइट पर सभी चयनित अभ्यर्थियों के क्रमांक सहित परिणाम जारी किया है।पीईटी के लिए कुल 1 लाख 7 हजार 79 अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षा (पेट) के लिए चयन हुआ है। जबकि इस भर्ती के लिए 11.95 लाख ने परीक्षा दी थी। रिक्त पदों से पांच गुना अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। कुल पदों की संख्या 21,391 है।

इस प्रकार है रिजल्ट लिखित परीक्षा में गैर आरक्षित वर्ग के 42,780, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 10,700, अनुसूचित जाति के 17,000, एसटी के 1140, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 19,210, पिछड़ा वर्ग (56 ट्रांसजेंडर सहित) के 12,850 एवं पिछड़े वर्ग की महिला श्रेणी में 3275 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए चयन पर्षद द्वारा 17,87,720 आवेदकों के आवेदन को वैध पाया गया था। लिखित परीक्षा का आयोजन छह चरणों में 7 अगस्त , 11 अगस्त, 18 अगस्त, 21 अगस्त, 25 अगस्त एवं 28 अगस्त 2024 को किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें