Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board Exam: appear for Bihar Board 10th and 12th exam even if you lose your admit card photo on answer sheet

Bihar Board Exam : एडमिट कार्ड खो जाने पर भी दे सकेंगे बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा, आंसरशीट पर होगी फोटो

  • बिहार बोर्ड परीक्षा में किसी का एडमिट कार्ड गुम हो गया हो या भूल से घर पर छूट गया तो उपस्थिति पत्रक में स्कैंड फोटो से पहचान कर और रॉल शीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, पटनाSat, 18 Jan 2025 08:02 AM
share Share
Follow Us on

बिहार बोर्ड इंटर व मैट्रिक परीक्षा को लेकर तैयारी जारी है। इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 एक से 15 फरवरी व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से शुरू है, जो 20 जनवरी तक चलेगी। वहीं, मैट्रिक परीक्षार्थियों का इंटरनल एसेसमेंट व प्रैक्टिकल परीक्षा 21 से 23 जनवरी तक होगी। यदि किसी परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड गुम हो गया हो या भूल से घर पर छूट गया तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्कैंड फोटो से पहचान कर और रॉल शीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।

इंटर व मैट्रिक परीक्षा का एडमिट कार्ड भी जारी हो गया है। परीक्षार्थी जिनके प्रवेश पत्र में फोटो की त्रुटि है, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। जिन छात्रों के एडमिट कार्ड के फोटो में अगर गड़बड़ी हो या किसी अन्य की तस्वीर छपी हो तो छात्रों को पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। छात्र आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा फोटोयुक्त बैंक का पासबुक लेकर परीक्षा केंद्र पर आयेंगे। वैसे जिनके एडमिट कार्ड में गड़बड़ी है उनके पहचान पत्र की छायाप्रति राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करा कर परीक्षा केंद्र पर जमा करना होगा। मूल पहचान पत्र के साथ परीक्षार्थी को स्वयं उपस्थित होना होगा। केंद्राधीक्षक चेहरे का मिलान कर उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति देंगे। इसके बाद ही छात्र को डाटारहित उत्तरपुस्तिका उपलब्ध करायेंगे।

ये भी पढ़ें:बिहार बोर्ड इंटर एडमिट कार्ड जारी, Direct Link

उत्तरपुस्तिका पर रहेगी तस्वीर

परीक्षा में उत्तरपुस्तिका पर परीक्षार्थियों की तस्वीर होगी। उत्तरपुस्तिका के कवर पृष्ठ के बायें भाग में केवल विषय का नाम एवं उत्तर देने का माध्यम अंकित रहेगा। जिसे जो सेट कोड का प्रश्न पत्र मिला है, उस सेट कोड को बॉक्स में अंकित करते हुए गोलक को रंगना है।

शिक्षकों का औपबंधिक नियुक्ति पत्र जारी

पटना। मैट्रिक व इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले शिक्षकों का औपबंधिक नियुक्ति पत्र समिति ने जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल व उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन तथा अन्य गोपनीय कार्य के उद्देश्य से विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का औपबंधिक नियुक्ति पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। साथ ही सह परीक्षकों, प्रधान परीक्षाकों का औपबंधिक नियुक्ति पत्र की हार्ड कॉपी विद्यालय व महाविद्यालयवार पैकिंग कर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेजा जा रहा है। जहां से शिक्षण संस्थान के प्रधान अथवा उनके द्वारा प्राधिकृत कर्मी द्वारा प्राप्त किया जा सकता है। समिति ने कहा है कि मृत शिक्षक, सेवानिवृत्त, स्थानांतरिक व काली सूची में शामिल शिक्षक का औपबंधिक नियुक्ति पत्र को किसी भी परिस्थिति में हस्तगत नहीं कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें