Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board 12th Admit Card Download : Bihar Board Inter Admit Card released seniorsecondary biharboardonline

BSEB Bihar Board 12th Admit Card Download : बिहार बोर्ड इंटर एडमिट कार्ड जारी, Direct Link

  • Bihar Board Inter Admit Card 2025: बिहार बोर्ड ने 12वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स को यह स्कूल से मिलेगा। परीक्षा में 12 लाख 90 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह एक फरवरी से शुरू होगी ।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, कार्यालय संवाददाता, पटनाThu, 16 Jan 2025 07:44 AM
share Share
Follow Us on

BSEB Bihar Board 12th Admit Card Download : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। प्रवेश पत्र बिहार बोर्ड की वेबसाइट https://seniorsecondary.biharboardonline.com पर अपलोड किया गया है। 31 जनवरी तक प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड रहेगा। बोर्ड ने सभी प्लस टू स्तर के संस्थानों के प्रधानों को इसकी सूचना दे दी है। बता दें कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा की शुरुआत एक फरवरी से होगी। जो 17 फरवरी तक चलेगी। इस बार परीक्षा में प्रदेशभर से 12 लाख 90 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।

समिति ने कहा है कि संबंधित स्कूल के प्रधान उपलब्ध कराए गए यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे। उसपर अपना हस्ताक्षर और मुहर लगाने के बाद संबंधित विद्यार्थी को वितरित करेंगे। बोर्ड ने कहा है कि विद्यार्थी विद्यालय के प्रधान से संपर्क कर हस्ताक्षर- मुहर युक्त प्रवेश पत्र प्राप्त कर लेंगे। प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित तिथि पाली के अनुसार एग्जाम के लिए उपस्थित होंगे। बोर्ड ने कहा है कि यह प्रवेश पत्र सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा के लिए मान्य होगा। साथ ही जो विद्यार्थी सेंट परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं उनके लिए मान्य है। जो विद्यार्थी सेंट अप परीक्षा में फेल हुए थे या अनुपस्थित थे, उन्हें एडमिट कार्ड नहीं मिलेगा।

Direct Link

जारी प्रवेश पत्र में नहीं मिलेगा सुधार का मौका

बोर्ड ने कहा है कि छात्रों द्वारा ऑनलाइन भरे गए सूचीकरण/ परीक्षा आवेदन के आधार पर डमी प्रवेश पत्र जारी किया गया था। इसमें त्रुटि पाए जाने पर ऑनलाइन सुधार करने के लिए समिति की ओर से कई बार मौका दिया गया था। त्रुटियों में संशोधन के बाद ही प्रवेश पत्र जारी किया गया है। ऐसे में प्रवेश पत्र में अंकित विषयों के न तो सुधार किया जाएगा न ही भिन्न विषय से परीक्षा में सम्मिलित कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें