Bihar Board 12th Exam Live : बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा शुरू
Bihar Board 12th Exam Live : पहली शिफ्ट की बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा शुरू हो गई है। एंट्री गेट आधे घंटे पहले बंद कर दिए गए थे। प्रवेश सघन तलाशी के बाद ही दिया गया।
Bihar Board 12th Exam
Bihar Board 12th Exam 2025 Live Updates: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 आज शनिवार 1 फरवरी से कड़ी निगरानी के बीच शुरू हो गई है। राज्यभर से 12.92 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें 6 लाख 50 हजार 466 छात्र और 6 लाख 41 हजार 847 छात्राएं हैं। पटना समेत राज्य भर में 1677 केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा भवन को हर तरफ से कैमरे से लैस किया गया है। प्रवेश द्वार पर पुलिस बलों की तैनाती रहेगी। केन्द्र पर 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था की गई है। पहले दिन प्रथम पाली की परीक्षा 930 बजे से दोपहर 1245 तक चलेगी। पहली पाली में बायोलॉजी (विज्ञान) और दर्शनशास्त्रत्त् (कला) की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होगी और 515 बजे तक चलेगी। इसमें अर्थशास्त्रत्त् (आर्ट्स व कॉमर्स) विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले केंद्र में प्रवेश शुरू हो जाएगा। पहली पाली की परीक्षा में नौ बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा में 130 बजे तक केन्द्र में प्रवेश मिलेगा।
बोर्ड ने कहा कि प्रत्येक विषय में 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न रहेंगे। जिसमें विद्यार्थियों को विकल्प के रूप में 100 अतिरिक्त प्रश्न दिए जाएंगे। परीक्षा के सफल और कदाचारमुक्त संचालन के लिए 500 विद्यार्थियों पर एक वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। राज्य के सभी 1677 परीक्षा केन्द्रों को सीसीटीवी से लैस किया गया है। बोर्ड ने कहा है कि सभी केन्द्रों पर पोस्टर या फ्लैक्स के माध्यम से इसकी जानकारी परीक्षार्थियों को देनी है कि वह सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं।
Bihar Board 12th Exam Live : बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा शुरू
Bihar Board 12th Exam Live : पहली शिफ्ट की बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा शुरू हो गई है। एंट्री गेट आधे घंटे पहले बंद कर दिए गए थे। प्रवेश सघन तलाशी के बाद ही दिया गया।
Bihar Board 12th Exam Live : बहुत से छात्र अनुमति मिलने के बावजदू चप्पल पहनकर पहुंचे
Bihar Board 12th Exam Live : पटना के कई परीक्षा केंद्रों पर बहुत से छात्र अनुमति मिलने के बावजदू चप्पल पहनकर पहुंचे। जबकि बोर्ड की ओर से 5 फरवरी तक जूते मोजे पहनने की इजाजत दे दी गई है।
Bihar Board 12th Exam 2025 Live : मिलेगा प्रश्न पत्र पढ़ने का 15 मिनट का समय
Bihar Board 12th Exam 2025 Live : अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिका, ओएमआर उत्तर पुस्तिका आदि को पढ़ने और समझने के लिए परीक्षा हॉल में शुरुआत में 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
Bihar Board 12th Exam 2025 Live : लेट से एग्जाम हॉल पहुंचने पर भूलकर भी ना फांदे दीवार
Bihar Board 12th Exam 2025 Live : बिहार बोर्ड ने कहा है कि एग्जाम के दौरान सेंटर पर देरी से पहुंचने पर गेट फांदने की कोशिश करने वाले विद्यार्थियों पर कारवाई होगी। दो साल के लिए बिहार बोर्ड की परीक्षा से सस्पेंड भी कर दिया जायेगा। साथ ही परीक्षार्थी पर एफआईआर भी दर्ज की जायेगी। अगर इस काम में केंद्राधीक्षक की मिलीभगत होती है तो उनपर भी परीक्षा अधिनियम के तहत कारवाई की जायेगी।
Bihar Board 12th Exam 2025 Live : प्रवेश पत्र में है कोई त्रुटि तो इन्हें साथ लेकर जाएं
Bihar Board 12th Exam 2025 Live : प्रवेश पत्र में है कोई त्रुटि तो इन्हें साथ लेकर जाएं
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- फोटोयुक्त बैंक पासबुक
Bihar Board 12th Exam 2025 Live : एडमिट कार्ड खो जाने पर भी दे सकेंगे बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा
Bihar Board 12th Exam 2025 Live : यदि किसी परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड गुम हो गया हो या भूल से घर पर छूट गया तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्कैंड फोटो से पहचान कर और रॉल शीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।
परीक्षार्थी जिनके प्रवेश पत्र में फोटो की त्रुटि है, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। जिन छात्रों के एडमिट कार्ड के फोटो में अगर गड़बड़ी हो या किसी अन्य की तस्वीर छपी हो तो छात्रों को पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। छात्र आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा फोटोयुक्त बैंक का पासबुक लेकर परीक्षा केंद्र पर आयेंगे। वैसे जिनके एडमिट कार्ड में गड़बड़ी है उनके पहचान पत्र की छायाप्रति राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करा कर परीक्षा केंद्र पर जमा करना होगा। मूल पहचान पत्र के साथ परीक्षार्थी को स्वयं उपस्थित होना होगा। केंद्राधीक्षक चेहरे का मिलान कर उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति देंगे। इसके बाद ही छात्र को डाटारहित उत्तरपुस्तिका उपलब्ध करायेंगे।
Bihar Board 12th Exam 2025 Live : ये चीजें एग्जाम सेंटर में ले जाना बैन
Bihar Board 12th Exam 2025 Live : परीक्षा हॉल में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, इयरफोन, मोबाइल, कैलकुलेटर आदि नहीं ले जा सकते। इसके अलावा, स्टडी मैटेरियल और किसी भी प्रकार के संचार उपकरण ले जाना सख्त मनाही है।
Bihar Board 12th Exam 2025 Live : बिहार बोर्ड इंटर एग्जाम ड्रेस कोड
Bihar Board 12th Exam 2025 Live : बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा में जूते और मोजा पहनने को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। पहले कहा था कि एग्जाम में जूता और मोजा पहनकर नहीं आ सकते। लेकिन ठंड को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने इसमें बदलाव किया है। अब बिहार बोर्ड ने 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स को 1 से 5 फरवरी तक के एग्जाम में जूते और मोजा पहनने की अनुमति दे दी है। ध्यान रहे कि यह अनुमति सिर्फ एक से 5 फरवरी तक के पेपर के लिए ही है।
Bihar Board 12th Exam 2025 Live : कब तक एंट्री, कब बंद होंगे गेट
Bihar Board 12th Exam 2025 Live : बिहार बोर्ड ने कहा है कि प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 बजे से और दूसरे पाली की परीक्षा दो बजे से शुरू होगी। इसके लिए एक घंटे पहले केन्द्र में प्रवेश शुरू हो जाएगा। प्रथम पाली की परीक्षा के लिए 8:30 बजे से और दूसरी पाली की परीक्षा के लिए 1 बजे से प्रवेश प्रारंभ हो जाएगा। परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पूर्व यानी पहली पाली के लिए 9 बजे और और दूसरी पाली की परीक्षा के लिए 1:30 बजे मुख्य द्वार बंद हो जाएगा। इसके बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
Bihar Board 12th Exam 2025 Live : नवगछिया में 8161 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
Bihar Board 12th Exam 2025 Live : नवगछिया अनुमंडल में 8161 परीक्षार्थी दस केंद्र पर परीक्षा देंगे। रुंगटा बालिका उवि में 591, इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में 799, लाल जी मवि में 422, रामधारी सिंह उवि में 439, उच्च विद्यालय तेतरी में 507, इंटर स्कूल खरीक में 811, आदर्श उच्च विद्यालय तुलसीपुर में 982, प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल विद्यालय में 454, बीएलएस कॉलेज में 799, एसबीसीएच लत्तीपाकर में 863 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
Bihar Board 12th Exam 2025 Live : जाम से परीक्षा संचालन में कठिनाई पर थानेदार होंगे जिम्मेदार
Bihar Board 12th Exam 2025 Live : प्रशासन ने यातायात प्रबंधन के लिए तीनों एसडीओ, सभी डीएसपी, एसडीपीओ और यातायात थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि ऐसी व्यवस्था की जाए कि परीक्षार्थी को सेंटर तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। डीएम ने स्पष्ट कहा कि 15 फरवरी तक सुचारू रूप से यातायात व्यवस्थित रहे। ताकि परीक्षा संचालन में कोई कठिनाई न उत्पन्न हों। यदि यातायात जाम की समस्या को लेकर समय से परीक्षा संचालन में किसी भी प्रकार की कठिनाई होती है तो इसके लिए संबंधित थाना के थानेदार जिम्मेदार माने जाएंगे।
Bihar Board 12th Exam 2025 Live : एक बेंच पर दो ही परीक्षार्थी बैठ सकेंगे
Bihar Board 12th Exam 2025 Live : परीक्षा कक्ष में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी ही बैठेंगे। प्रत्येक 24 विद्यार्थियों पर एक वीक्षक मौजूद रहेंगे। अगर परीक्षा हॉल में होगी तो कम से कम दो वीक्षक रहेंगे।
Bihar Board 12th Exam 2025 Live : कदाचार मुक्त के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती
Bihar Board 12th Exam 2025 Live : कदाचार मुक्त बिहार बोर्ड परीक्षा के लिए 90 दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। जिसमें 58 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 11 फ्लाइंग स्क्वायड और 21 गश्ती दल दंडाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। प्रशासन ने तमाम परीक्षा केंद्रों के समीप 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू किया है। सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। प्रत्येक 500 परीक्षार्थी पर एक वीडियोग्राफर की तैनाती हुई है। परीक्षा को लेकर विधि-व्यवस्था संधारण से लेकर कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए डीएम, एसएसपी व नवगछिया के एसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया है।
Bihar Board 12th Exam 2025 Live : चार आदर्श केंद्र बनाए गए
Bihar Board 12th Exam 2025 Live : विभाग के द्वारा चार आदर्श केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें भागलपुर सदर में इंटर स्तरीय जिला स्कूल, एसएम बालिका उच्च विद्यालय मिरजानहाट, एसएस बालिका इंटर स्कूल नाथनगर शामिल हैं। जबकि एक आदर्श केंद्र इंटर स्तरीय विद्यालय नवगछिया में बनाया गया है। बताया गया कि शनिवार को पहली पाली में जीव विज्ञान और दर्शनशास्त्रत्त् की परीक्षा होगी। द्वितीय पाली में आईए व आईकॉम के छात्र-छात्राओं के लिए अर्थशास्त्रत्त् की परीक्षा होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 तक तो दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5.15 बजे तक। प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए विद्यार्थियों को 15 मिनट का समय भी इसी में शामिल है। पहली शिफ्ट के लिए सुबह 9 बजे तक और दूसरी शिफ्ट के लिए दोपहर 1:30 बजे तक एंट्री होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि परीक्षा की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है।
Bihar Board 12th Exam 2025 Live : भागलपुर जिले के 58 केंद्रों पर बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा
Bihar Board 12th Exam 2025 Live : बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा आज से शुरू होगी। परीक्षा के लिए जिले में 58 केंद्र बनाए गए हैं। जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षा में 41,408 परीक्षार्थी तीनों संकायों में शामिल होंगे। जिसमें छात्रों की संख्या 20776 और छात्राओं की संख्या 20462 है। भागलपुर सदर में 29872, नवगछिया में 6725 व कहलगांव अनुमंडल में 4811 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे।
Bihar Board 12th Exam 2025 Live : शिक्षा मंत्री ने दी शुभकामनाएं
Bihar Board 12th Exam 2025 Live : शिक्षा मंत्री सुनिल कुमार ने परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने सभी परीक्षार्थियों, उनके अभिभावकों और संबंधितों को परीक्षा के सफल संचालन में सहयोग की अपील की है।
Bihar Board 12th Exam 2025 Live : पटना में 85 केन्द्रों पर 75 हजार विद्यार्थी देंगे परीक्षा
Bihar Board 12th Exam 2025 Live : पटना जिले में 85 केंद्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों पर 75 हजार 917 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 37 हजार 174 छात्राएं और 38 हजार 743 छात्र हैं। परीक्षा केन्द्र के आसपास सुबह से ही यातायात पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की असुविधा न हो। पटना समेत हर जिले में चार मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पटना में बीएमपी 5 स्कूल कैम्प जेल, आर्य कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नया टोला, दयानंद कन्या विद्यालय मीठापुर और महेश हाई स्कूल अनीसाबाद को मॉडल केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर केवल छात्राएं परीक्षा देंगी। यहां दंडाधिकारी, वीक्षक सहित सभी सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं ही होंगी।
Bihar Board 12th Exam 2025 Live : कंट्रोल रूम की ले सकते हैं मदद
Bihar Board 12th Exam 2025 Live : बिहार बोर्ड परीक्षा समिति द्वारा परीक्षा संबंधित सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। जिसमें सभी जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी के साथ- साथ बिहार बोर्ड के वरीय पदाधिकारी शामिल हैं। परीक्षा संचालन में किसी तरह की समस्या होने पर कंट्रोल रूम से 0612-2232257 या 0612-2232227 पर सूचित कर समाधान प्राप्त किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।