BCECEB DCECE : पॉलिटेक्निक की 16170, GNM के 3524 व ANM के 7527 सीटों के लिए आवेदन जारी
- बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा -2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है।

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा -2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है। अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। आवेदन शुल्क एक मई तक जमा होगा। आवेदन फॉर्म में दो से तीन मई तक सुधार होगा। एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि बाद में जारी होगी। सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 750 रुपये परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांग कोटि के लिए परीक्षा शुल्क 480 रुपये है।
डीसीईसीई के तहत पॉलिटेक्निक ( अभियंत्रण), पारा मेडिकल (इंटर स्तरीय), पारा मेडिकल (माध्यमिक स्तरीय) में दाखिले होगा। इसके लिए छात्र 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। पॉलिटेक्निक अभियंत्रण की परीक्षा मई के अंतिम सप्ताह या जून के पहले सप्ताह में आयोजित की जा सकती है।
पॉलिटेक्निक के 16170 सीटों, जीएनएम के 3524 व एएनएम के 7527, ड्रेसर के 690 सीटों के साथ विभिन्न कोर्स में नामांकन ले सकते हैं। पारा मेडिकल (इंटर स्तरीय) पाठ्यक्रम में डिप्लोमा इन फार्मेसी, एक्स-रे टेक्नीशियन, ऑरथोटिक एवं प्रौस्थेटिक सहायक, जीएनएम, एएनएम, डेंटल मैकेनिक्स, डेंटल हाइजनिस्ट कोर्स में नामांकन होगा।