BCECEB : बिहार में पहली दो काउंसलिंग से हुए पारा मेडिकल दाखिले रद्द, नया सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कल
- बीसीईसीईबी ने कहा है कि (विज्ञापन संख्या बीसीईसीईबी - डीसीईसीई) सरकारी, निजी पारा मेडिकल (इंटर स्तर) कोर्स ग्रुप में एडमिशन के लिए राउंड 1 और राउंड 2 की ऑनलाइन काउंसलिंग से हुए एडमिशन रद्द कर दिए गए हैं।
Bihar BCECEB DCECE PM Counselling : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2024 से जुड़ा एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। बीसीईसीईबी ने कहा है कि (विज्ञापन संख्या बीसीईसीईबी - डीसीईसीई) सरकारी, निजी पारा मेडिकल (इंटर स्तर) कोर्स ग्रुप में एडमिशन के लिए राउंड 1 और राउंड 2 की ऑनलाइन काउंसलिंग से हुए एडमिशन रद्द कर दिए गए हैं। डीसीईसीई पारा मेडिकल 2024 में शामिल सभी पात्रता प्राप्त अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वैसे सभी अभ्यर्थी जो डीसीईसीई पीएम 2024 के आधार पर संपन्न हुई पहली काउंसलिंग व दूसरी काउंसलिंग के आधार पर किसी भी संस्थान में नामांकित हैं या उनका सीट आवंटन नहीं हुआ था, या सीट आवंटन के बाद डीवी नहीं करा सके थे, पर्षद के वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक ऑनलाइन काउंसलिंग पोर्टल ऑफ डीसीईसीई पीएम 2024 पर क्लिक कर अपने रिवाइज्ड प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट ऑर्डर पर छपे रिपोर्टिंग सेंटर पर अपने सभी मूल अभिलेखों व एडमिशन रिसिप्ट के साथ 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक की अवधि में उपस्थित होकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करें।
अगर अभ्यर्थी अपने रिवाइज्ड राउंड वन काउंसलिंग में आवंटित सीट पर संस्थान में तय तिथि तक फिर से डीवी नहीं कराते हैं तो उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा। उनका सीट अलॉटमेंट रद्द हो जाएगा। रिवाइज्ड राउंड 2 काउंसलिंग के लिए चाहे उन्होंने अपग्रेडेशन का विकल्प दिया हो या नहीं, वे पात्रता प्राप्त नहीं होंगे। इसलिए रिवाइज्ड राउंड 1 काउंसलिंग में आवंटित सभी अभ्यर्थियों को फिर से डीवी करना अनिवार्य होगा।
अहम तिथियां
पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट - 20 दिसंबर 2024
अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करें - 20 दिसंबर से 31 दिसंबर
डॉक्यूमेंट वेरिफकेशन व एडमिशन- 26 दिसंबर से 31 दिसंबर
दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट - 8 जनवरी
अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करें - 8 जनवरी से 14 जनवरी
डॉक्यूमेंट वेरिफकेशन व एडमिशन- 9 जनवरी से 14 जनवरी
पहले जो छात्र एडमिशन ले चुके हैं, उन्हें संस्थान में 26 दिसंबर तक बुलाकर उनके सभी ऑरिजनल सर्टिफिकेट वापस करना अनिवार्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।