Hindi Newsकरियर न्यूज़BTech: bihar BCECE BCECEB released new seat allotment list 3500 students engineering colleges changed

BTech : BCECEB ने नई सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी की, 3500 छात्रों के इंजीनियरिंग कॉलेज बदले

  • बिहार के 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में दूसरे राउंड के तहत हुए एडमिशन को रद्द करने के बाद नई आवंटन सूची जारी कर दी गई है। बीसीईसीईबी की नई लिस्ट से कई छात्रों को संशोधित आवंटन में दूसरा कॉलेज मिला है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, पटनाTue, 3 Sep 2024 09:19 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में दूसरे राउंड के तहत हुए नामांकन प्रक्रिया को बीसीईसीईबी ने रद्द करने के बाद सोमवार को संशोधित आवंटन सूची जारी कर दी। इससे दाखिला लेने वाले छात्र की परेशानी बढ़ गई है। कई छात्रों को संशोधित आवंटन में दूसरा कॉलेज मिला है। दूसरे कॉलेज व ब्रांच मिलने से छात्र परेशान है। छात्र को जमा किए गए डॉक्यूमेंट वापस ले जाने के लिए फोन आना शुरू हो गया है। क्योंकि बोर्ड ने सभी संस्थानों से कहा है कि काउंसिलिंग के माध्यम से उनके संस्थान में नामांकित छात्र जिनका संशोधित आवंटन के आधार पर संस्थान में परिवर्तन हुआ है, उनको अपने स्तर से सूचित कर अपने संस्थान में बुलाकर उनका सभी डॉक्यूमेंट वापस करना सुनिश्चित करेंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरक्षित सीटों में गलत आवंटन होने से परेशानी हुई। इससे छात्र काफी गुस्से में हैं। राकेश कुमार ने कहा कि मेरा बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला हो गया था, लेकिन पुन आवंटन में सहरसा का कॉलेज मिल गया है। मैं वहां जाना नहीं चाह रहा हूं। संशोधित आवंटन सूची में करीब 3500 छात्रों के कॉलेज बदल गये है।

छह तक लेना होगा दाखिला

दूसरे चरण का संशोधित सीट आवंटन के बाद छह सितंबर तक दाखिला होगा। अभ्यर्थी पर्षद के वेबसाइट पर संशोधित आवंटन सूची डाउनलोड कर सकते है। अगर उनका सीट आवंटन हुआ है तो वे नया आवंटन के तहत रिपोर्टिंग सेंटर पर उपस्थित होकर पुन प्रमाण पत्रों का सत्यापन करायेंगे। जो अभ्यर्थी निर्धारित अवधि में नया एडमिशन पूरी नहीं करते हैं तो उन्हें अनुपस्थित मान लिया जायेगा तथा उनका आवंटित सीट रद्द हो जायेगा, जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेवार होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें