Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vijay kedia have 7 lakh shares of Global Vectra Helicorp price 266 rupees

विजय केडिया के पास हैं इस कंपनी के 7 लाख शेयर, खरीदी नई हिस्सेदारी, ₹266 है दाम

  • शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने दिसंबर 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष 2024-24 (Q3 FY25) की तीसरी तिमाही के दौरान हेलीकॉप्टर चार्टर सेवाओं में लगे स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक ग्लोबल वेक्टरा हेलीकॉर्प (Global Vectra Helicorp) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 02:56 PM
share Share
Follow Us on
विजय केडिया के पास हैं इस कंपनी के 7 लाख शेयर, खरीदी नई हिस्सेदारी, ₹266 है दाम

Vijay Kedia portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने दिसंबर 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष 2024-24 (Q3 FY25) की तीसरी तिमाही के दौरान हेलीकॉप्टर चार्टर सेवाओं में लगे स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक ग्लोबल वेक्टरा हेलीकॉर्प (Global Vectra Helicorp) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी। बता दें कि केडिया इस ग्लोबल वेक्टरा हेलीकॉर्प में व्यक्तिगत क्षमता के साथ-साथ अपनी निवेश फर्म केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से हिस्सेदारी रखते हैं। आज कंपनी के शेयर 3% तक गिरकर 266 रुपये पर आ गए हैं।

क्या है डिटेल

दिग्गज निवेशक की कंपनी केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के पास ग्लोबल वेक्टरा हेलीकॉर्प के 2,89,782 शेयर हैं। यह 2.07% हिस्सेदारी है, जबकि Q2 FY25 में 2,59,782 शेयर या 1.86% हिस्सेदारी थी। यानी 30,000 नए शेयर खरीदे गए। इस बीच, प्रमुख निवेशक के नाम पर रखे गए शेयर 4,19,436 थे, जो 3% हिस्सेदारी का प्रतिनिधित्व करते हैं। कुल मिलाकर विजय केडिया के पास दिसंबर तिमाही के अंत में ग्लोबल वेक्टरा हेलीकॉर्प में 5.07% हिस्सेदारी है। यह 709,218 शेयरों के बराबर है। ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार, प्रमुख निवेशक ने पहली बार मार्च 2024 तिमाही में 2.9% हिस्सेदारी के साथ स्टॉक में प्रवेश किया। उन्होंने पहली बार जून 2024 तिमाही के दौरान और फिर दिसंबर तिमाही में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई। ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार, नवीनतम कॉर्पोरेट शेयरहोल्डिंग के आधार पर, विजय किशनलाल केडिया के पास सार्वजनिक रूप से ₹1,585.8 करोड़ से अधिक की कुल संपत्ति के साथ 15 स्टॉक हैं।

ये भी पढ़ें:₹235 पर जा सकता है यह शेयर, रेखा झुनझुवाला के पास भी हैं कंपनी के 3 करोड़ शेयर
ये भी पढ़ें:10 हिस्सों में बंटेगा यह स्टॉक, कंपनी ने किया ऐलान, 2500% तक चढ़ चुका है भाव

ग्लोबल वेक्ट्रा के शेयर

ग्लोबल वेक्ट्रा के शेयरों ने दलाल स्ट्रीट पर दमदार प्रदर्शन किया है। एनएसई पर ₹267.45 के पिछले बंद स्तर पर ग्लोबल वेक्टरा हेलीकॉर्प के शेयर की कीमत पिछले एक साल में 110% बढ़ी है। इस बीच, तीन साल के आधार पर स्टॉक ₹58.95 प्रति से बढ़कर लगभग ₹270 प्रति हो गया है। इस दौरान इसने 368% रिटर्न दिया है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें