Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Group Voltas Profit more than doubles company declared dividend

दोगुना से ज्यादा बढ़ा टाटा की इस कंपनी का मुनाफा, शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा

टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टॉस का मुनाफा मार्च 2025 तिमाही में 108% बढ़कर 241 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 116 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 09:29 AM
share Share
Follow Us on
दोगुना से ज्यादा बढ़ा टाटा की इस कंपनी का मुनाफा, शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा

टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टॉस का मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़ा है। 31 मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में वोल्टॉस का मुनाफा 108 पर्सेंट बढ़कर 241 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 116 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। वोल्टॉस के शेयर गुरुवार को बीएसई में तेजी के साथ 1263 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1946.20 रुपये है। वहीं, वोल्टॉस के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल लेवल 1135.55 रुपये है।

हर शेयर पर 7 रुपये का डिविडेंड
वोल्टॉस (Volta) का रेवेन्यू जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 13.4 पर्सेंट बढ़कर 4768 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में वोल्टॉस का रेवेन्यू 4203 करोड़ रुपये था। चौथी तिमाही में टाटा ग्रुप की इस कंपनी का इबिट्डा 74.6 पर्सेंट बढ़कर 332.8 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में वोल्टॉस का इबिट्डा 191 करोड़ रुपये था। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 7 पर्सेंट पहुंच गया है, जो कि पिछले साल की मार्च तिमाही में 4.5 पर्सेंट था। वोल्टॉस के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए हर शेयर पर 7 रुपये का डिविडेंड रिकमंड किया है।

ये भी पढ़ें:कच्चे तेल में नरमी से 1.8 लाख करोड़ की होगी बचत, क्या फ्यूल के दाम भी कम होंगे

6 महीने में 28% से ज्यादा टूट गए हैं वोल्टॉस के शेयर
टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टॉस (Voltas) के शेयर पिछले 6 महीने में 28 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयर 8 नवंबर 2024 को 1765.85 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 8 मई 2025 को 1263 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। इस साल अब तक वोल्टॉस के शेयरों में 30 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। अगर पिछले पांच साल की बात करें तो वोल्टॉस के शेयर 178 पर्सेंट के करीब उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 8 मई 2020 को 456.65 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 8 मई 2025 को 1263 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें