Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Trump hinted US UK trade deal these indian tata stock skyrocket

अमेरिका कर रहा है एक डील, ट्रंप ने दिए संकेत, इस भारतीय कंपनी के शेयर बने रॉकेट

कंपनी के शेयर आज बीएसई पर शुरुआती कारोबार में ही 3% से अधिक चढ़ गए और 704 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी ट्रेड डील की खबर है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 09:45 AM
share Share
Follow Us on
अमेरिका कर रहा है एक डील, ट्रंप ने दिए संकेत, इस भारतीय कंपनी के शेयर बने रॉकेट

Tata Motors: टाटा समूह की कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर आज गुरुवार को लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज बीएसई पर शुरुआती कारोबार में ही 3% से अधिक चढ़ गए और 704 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी ट्रेड डील की खबर है। दरअसल, पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल्स की निर्माता कंपनी तथा लग्जरी कार निर्माता जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की मूल कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयरों में यह तेजी यूएस और यूके की संभावित ट्रेड डील के चलते देखी जा रही है। बात दें कि भारत और यूके के बीच फ्री ट्रेड डील से टाटा मोटर्स को सबसे अधिक फायदा होगा ही अब खबर है कि यूके और यूएस के बीच होने वाली ट्रेड डील से भी टाटा मोटर्स को फायदा होगा।

क्या है डिटेल

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका आज शाम को ट्रेड पर ब्रिटेन के साथ एक समझौते की घोषणा करने वाला है। इस डील का संकेत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर अपने पोस्ट में दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह गुरुवार को वाशिंगटन समयानुसार सुबह 10 बजे एक प्रेस सम्मेलन आयोजित करेंगे, जिसमें "एक बड़े और अत्यधिक सम्मानित देश के प्रतिनिधियों के साथ एक प्रमुख ट्रेड डील पर चर्चा की जाएगी।" हालांकि, उन्होंने उस देश का नाम बताने से इनकार कर दिया जिसके साथ सौदे की घोषणा होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर के बाद शेयर बाजार तेजी के साथ बंद, BSE-NSE का बड़ा फैसला!
ये भी पढ़ें:₹90 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की लूट, लगा 20% का अपर सर्किट

कैसे होगा टाटा मोटर्स को फायदा

अगर ब्रिटेन के साथ सौदे की घोषणा की जाती है, तो यह जगुआर लैंड रोवर के लिए एक बड़ा पॉजिटिव कदम हो सकता है, क्योंकि इसका लगभग पांचवां हिस्सा रेवेन्यू अमेरिकी बाजार से आता है। कंपनी ने अप्रैल में अपने वाहनों की शिपमेंट रोक दी थी, क्योंकि अमेरिका ने सभी ऑटो आयातों पर 25% टैरिफ लगाया था। हालांकि, रिपोर्टों ने सुझाव दिया है कि शिपमेंट फिर से शुरू हो गए हैं, लेकिन इस संबंध में जेएलआर या टाटा मोटर्स की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

एनालिस्ट की राय

ब्रोकरेज फर्म सिटी ने एक नोट में लिखा है कि यूके से भारत में आयात पर ऑटोमोटिव टैरिफ में कमी के बाद, जेएलआर सहित कुछ प्रीमियम मॉडलों की कीमतों में 45% तक की पर्याप्त कमी हो सकती है। ब्रोकरेज ने कहा, "मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसे कुछ यूरोपीय ओईएम से बाजार हिस्सेदारी हासिल कर सकता है।" टाटा मोटर्स के शेयर बुधवार को 5.2% बढ़कर 681.8 रुपये पर बंद हुए थे।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें