इस कंपनी की 6% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में प्रमोटर, शेयरों में दिख रही हलचल
KFin Technologies Block Deal: आज KFin Technologies के शेयरों में हलचल दिख रही है। इस हलचल की वजह कंपनी के प्रमोटर जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड ने कथित तौर पर कंपनी में अपनी 6% हिस्सेदारी बेचने का प्लान बनाया है।

KFin Technologies Block Deal: आज KFin Technologies के शेयरों में हलचल दिख रही है। इस हलचल की वजह कंपनी के प्रमोटर जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड ने कथित तौर पर कंपनी में अपनी 6% हिस्सेदारी बेचने का प्लान बनाया है। ये डील ब्लॉक डील के जरिए हो सकती है। इस खबर के बाद शुरुआती कारोबार में शेयर एक पर्सेंट से ऊपर चढ़कर 1118 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। सुबह 1068.80 रुपये पर खुलने के बाद शेयर 1121.20 रुपये तक चढ़ गए। हालांकि, कुछ ही मिनट के कारोबार में यह स्टॉक 1054.10 रुपये के लेवल को भी टच कर चुका था।
क्या है पूरा मामला?
प्रमोटर के रूप में जनरल अटलांटिक की दो कंपनियां (Singapore Fund और Singapore KFT) केफिन टेक में 32.91% की हिस्सेदारी रखती हैं। हिस्सेदारी बेचने को लेकर जनरल अटलांटिक ने अभी तक कोई ऑफिशियल वजह नहीं बताई है, लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह निवेशकों के लिए प्रॉफिट बुकिंग का मौका हो सकता है।
CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, एक प्राइवेट इक्विटी फर्म KFin Tech में अपनी 6% हिस्सेदारी बेचने वाली है। ये शेयर बुधवार के क्लोजिंग प्राइस से 5-8% सस्ते दाम पर बेचे जा सकते हैं। हालांकि, यह खबर अभी कंफर्म नहीं हुई है।
मोतीलाल ओसवाल ने इस अपडेट पर कहा है कि म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की तेजी से KFin Tech के रेवेन्यू में बढ़ोतरी होगी। कंपनी का "प्लेटफॉर्म-एज-ए-सर्विस" मॉडल भारत और ग्लोबल मार्केट में फायदेमंद साबित हो सकता है। यह डील KFin Tech को भारत की पहली ग्लोबल फंड एडमिन कंपनी बनाती है। इससे उन्हें नए देशों में क्लाइंट्स और ब्लैकरॉक जैसे बड़े पार्टनरों का सपोर्ट मिलेगा।
KFin Technologies Block Deal: आज KFin Technologies के शेयरों में हलचल दिख रही है। इस हलचल की वजह कंपनी के प्रमोटर जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड ने कथित तौर पर कंपनी में अपनी 6% हिस्सेदारी बेचने का प्लान बनाया है। ये डील ब्लॉक डील के जरिए हो सकती है। इस खबर के बाद शुरुआती कारोबार में शेयर एक पर्सेंट से ऊपर चढ़कर 1118 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। सुबह 1068.80 रुपये पर खुलने के बाद शेयर 1121.20 रुपये तक चढ़ गए। हालांकि, कुछ ही मिनट के कारोबार में यह स्टॉक 1054.10 रुपये के लेवल को भी टच कर चुका था।
क्या है पूरा मामला?
प्रमोटर के रूप में जनरल अटलांटिक की दो कंपनियां (Singapore Fund और Singapore KFT) केफिन टेक में 32.91% की हिस्सेदारी रखती हैं। हिस्सेदारी बेचने को लेकर जनरल अटलांटिक ने अभी तक कोई ऑफिशियल वजह नहीं बताई है, लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह निवेशकों के लिए प्रॉफिट बुकिंग का मौका हो सकता है।
CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, एक प्राइवेट इक्विटी फर्म KFin Tech में अपनी 6% हिस्सेदारी बेचने वाली है। ये शेयर बुधवार के क्लोजिंग प्राइस से 5-8% सस्ते दाम पर बेचे जा सकते हैं। हालांकि, यह खबर अभी कंफर्म नहीं हुई है।
मोतीलाल ओसवाल ने इस अपडेट पर कहा है कि म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की तेजी से KFin Tech के रेवेन्यू में बढ़ोतरी होगी। कंपनी का "प्लेटफॉर्म-एज-ए-सर्विस" मॉडल भारत और ग्लोबल मार्केट में फायदेमंद साबित हो सकता है। यह डील KFin Tech को भारत की पहली ग्लोबल फंड एडमिन कंपनी बनाती है। इससे उन्हें नए देशों में क्लाइंट्स और ब्लैकरॉक जैसे बड़े पार्टनरों का सपोर्ट मिलेगा।
|#+|
एक्सपर्ट्स की राय अलग-अलग
एक्सपर्ट्स की राय अलग-अलग है। नुवामा को उम्मीद है कि शेयर ऊपर जाएगा, जबकि MOFSL का कहना है कि अभी इंतजार करें। कुल मिलाकर, KFin Tech के लॉन्ग-टर्म में मौके दिख रहे हैं, लेकिन शॉर्ट-टर्म में कुछ रिस्क भी है।
नुवामा ने टार्गेट प्राइस बढ़ाया: नुवामा ने केफिन का टार्गेट प्राइस पहले 1,230 रुपए रखा था। अब इसे बढ़ाकर 1,443 रुपए कर दिया है। फर्म ने असेंट की डील, नए प्रोजेक्ट्स और मुनाफे की मार्जिन बढ़ने की उम्मीद की है। इसने स्टॉक पर BUY रेटिंग बरकरार रखा है।
मोतीलाल ओसवाल की रेटिंग न्यूट्रल: दूसरी ओर मोतीलाल ओसवाल ने FY26 के लिए अर्निंग्स का अनुमान 3-5% कम किया है। हालांकि, उसे FY25 से FY27 के बीच रेवेन्यू और प्रॉफिट में 18% और 21% की ग्रोथ की उम्मीद है। इसने रेटिंग न्यूट्रल और टार्गेट प्राइस 1,150 रुपए रखा है।