Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RDB Infrastructure and Power stock split declared 1 10 stock split after delivered 2500 percent return

10 हिस्सों में बंटेगा यह स्टॉक, कंपनी ने किया ऐलान, 2500% तक चढ़ चुका है भाव

  • आरडीबी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पावर लिमिटेड (इसे पहले आरडीबी रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी ने 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 01:54 PM
share Share
Follow Us on
10 हिस्सों में बंटेगा यह स्टॉक, कंपनी ने किया ऐलान, 2500% तक चढ़ चुका है भाव

RDB Infrastructure and Power stock split: आरडीबी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पावर लिमिटेड (इसे पहले आरडीबी रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी ने 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। एक्सचेंज में फाइलिंग के अनुसार, आरडीबी इंफ्रास्ट्रक्चर स्टॉक स्प्लिट को कंपनी के मेंबर्स द्वारा शुक्रवार, 24 जनवरी, 2025 को आवश्यक बहुमत के साथ अप्रूवल और अधिकृत किया गया है। आरडीबी इंफ्रास्ट्रक्चर और पावर का शेयर आज बीएसई पर लगभग 2% कम ₹537 पर कारोबार कर रहा था।

आरडीबी इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर पांच साल में 2500% बढ़कर मल्टीबैगर स्टॉक बन गए हैं। ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार, आरडीबी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पावर ने पिछले एक साल के दौरान शेयर की कीमत में 437.21% की प्रभावशाली वृद्धि देखी है, जो कि अपने क्षेत्र से काफी आगे निकल गई है, जिसमें केवल 10.37% की वृद्धि देखी गई है।

आरडीबी इन्फ्रास्ट्रक्चर स्टॉक स्प्लिट

एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक, आरडीबी इन्फ्रास्ट्रक्चर के बोर्ड ने कंपनी के मौजूदा इक्विटी शेयर के उप-विभाजन या विभाजन को 1 (एक) इक्विटी शेयर से प्रत्येक 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले 10 (दस) इक्विटी शेयरों में विभाजित करने की मंजूरी दे दी है, जिनमें से प्रत्येक का फेस वैल्यू 1 रुपये है। यह पूरी तरह से भुगतान, कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी के तहत है।

ये भी पढ़ें:लगातार क्रैश हो रहा यह शेयर, अब एक्सपर्ट बोले- बेच दो और गिरेगा भाव
ये भी पढ़ें:शेयर बाजार में आगे और गिरावट की संभावना! रिकवरी कब तक? क्या करें रिटेल निवेशक

आरडीबी इन्फ्रास्ट्रक्चर स्टॉक स्प्लिट रिकॉर्ड डेट

कंपनी ने दिसंबर में उल्लेख किया था कि इक्विटी शेयरों के उप-विभाजन/स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट पोस्टल बैलेट ई-वोटिंग प्रक्रिया के जरिए मेंबर्स की मंजूरी हासिल करने के बाद तय की जाएगी। इस हालिया अनुमोदन का मतलब है कि अब रिकॉर्ड तारीखों का इंतजार है और उचित समय पर सूचित किया जाएगा।

कंपनी का कारोबार

कोलकाता में स्थित कंपनी के पास पर्याप्त बुनियादी ढांचे, कार्यबल और वित्तीय संसाधनों द्वारा समर्थित देशव्यापी उपस्थिति है। वर्तमान में, कंपनी नई दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, सूरत, चेन्नई, गुवाहाटी, मध्य सहित विभिन्न तेजी से बढ़ते शहरों में मजबूत स्थिति रखती है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें