Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vijay kedia have 58 lakh share in this this auto stock price 467 rupees

विजय केडिया ने खरीदे हैं इस कंपनी के 58 लाख शेयर, लगातार चर्चा में शेयर, आपका है दांव?

  • शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया के मल्टीबैगर स्टॉक अतुल ऑटो इस साल लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 3% से अधिक चढ़कर 467 रुपये पर पहुंच गए थे। इस साल अब तक इसमें 20% तक की गिरावट देखी गई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 March 2025 01:29 PM
share Share
Follow Us on
विजय केडिया ने खरीदे हैं इस कंपनी के 58 लाख शेयर, लगातार चर्चा में शेयर, आपका है दांव?

Vijay kedia portfolio Stock: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया के मल्टीबैगर स्टॉक अतुल ऑटो इस साल लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 3% से अधिक चढ़कर 467 रुपये पर पहुंच गए थे। इस साल अब तक इसमें 20% तक की गिरावट देखी गई। सालभर में 15% और छह महीने में 30% तक की गिरावट देखी गई। बता दें कि यह शेयर अपने 52 वीक हाई प्राइस 840 रुपये से करीब आधे पर ट्रेड कर रहा है। पिछले साल 4 जुलाई को कंपनी के शेयर 52 वीक के हाई पर पहुंचे थे। वर्तमान में यह शेयर 45% तक लुढ़क गए हैं।

विजय केडिया का है बड़ा दांव

बता दें कि स्टार इन्वेस्टर विजय केडिया का कंपनी में बड़ा दांव है। विजय केडिया के पास कंपनी के 58 लाख शेयर हैं। बीएसई पर दी गई जानकारी के मुताबिक, विजय केडिया के नाम से कंपनी के 50,50,505 शेयर हैं। यह 18.20 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। वहीं, केडिया सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड के पास कंपनी के 7,51,512 शेयर हैं। यह 2.71 फीसदी के बराबर है। यानी कुल मिलाकर दिग्गज निवेशक के पास अतुल ऑटो के 5,802,017 शेयर हैं।

ये भी पढ़ें:टाटा की इस कंपनी का होगा विलय, NCLT के आदेश का इंतजार, समूह का है बड़ा प्लान
ये भी पढ़ें:₹800 से टूटकर ₹1 पर आया यह शेयर, 3 मार्च से बंद पड़ा है ट्रेडिंग, अब बड़ा अपडेट

दिसंबर तिमाही के नतीजे

अतुल ऑटो को दिसंबर तिमाही में शुद्ध बिक्री 175.09 करोड़ रुपये होगी, जो दिसंबर 2023 में 145.72 करोड़ रुपये से 20.16% अधिक है। दिसंबर 2024 में तिमाही में नेट मुनाफा 10.00 करोड़ रुपये हुआ, जो दिसंबर 2023 में 6.77 करोड़ रुपये से 47.71% अधिक है। दिसंबर 2024 में EBITDA 17.36 करोड़ रुपये रहा, जो दिसंबर 2023 में 13.23 करोड़ रुपये से 31.22% अधिक है।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।