Donald Trump India offered US trade deal zero tariffs says Trump ट्रंप का बड़ा दावा, भारत से जीरो टैरिफ पर चल रही बातचीत, अब भारत ने दिया जवाब, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Donald Trump India offered US trade deal zero tariffs says Trump

ट्रंप का बड़ा दावा, भारत से जीरो टैरिफ पर चल रही बातचीत, अब भारत ने दिया जवाब

Trump Tariffs: चीन के बाद अब भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इसमें संभव है भारत जीरो टैरिफ पर बातचीत करेगा।

Varsha Pathak रॉयटर्सThu, 15 May 2025 01:35 PM
share Share
Follow Us on
ट्रंप का बड़ा दावा, भारत से जीरो टैरिफ पर चल रही बातचीत, अब भारत ने दिया जवाब

Trump Tariffs: चीन के बाद अब भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर चर्चा तेज हो गई है। खबर है कि भारत अमेरिका से जीरो टैरिफ पर बातचीत कर रहा है। गुरुवार को दोहा से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुलासा किया कि भारत ने संयुक्त राज्य अमेरिका को एक ट्रेड डील की पेशकश की है। इसमें अमेरिकी वस्तुओं पर 'मूल रूप से शून्य टैरिफ' होगा। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने अपने तीन देशों के पश्चिम एशिया दौरे के दूसरे चरण के दौरान कहा, "भारत ने अमेरिका को एक डील की पेशकश की है, जिसमें मूल रूप से शून्य टैरिफ शामिल है।" बता दें कि यह खबर ऐसे समय पर आई है, जब हाल ही में ट्रंप ने कहा था कि टैरिफ मसले पर भारत के साथ बातचीत "बहुत अच्छी चल रही है" और जल्द ही हम फाइनल स्टेज पर पहुंच सकते हैं। हालांकि, भारत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को सिरे से नकार दिया है।

भारत ने क्या कहा?

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि व्यापार वार्ता अभी भी जारी है। ट्रंप के दावे के कुछ घंटे बाद गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए जयशंकर ने कहा कि बातचीत जटिल है। उन्होंने कहा, "भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड बातचीत चल रही है। ये जटिल वार्ताएं हैं। जब तक सब कुछ तय नहीं हो जाता, तब तक कुछ भी तय नहीं होता।" केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब तक वास्तविक सौदा नहीं हो जाता, तब तक संभावित भारत-अमेरिका व्यापार सौदे पर कोई भी निर्णय 'समयपूर्व' होगा। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "किसी भी व्यापार सौदे को पारस्परिक रूप से लाभकारी होना चाहिए; इसे दोनों देशों के लिए काम करना चाहिए। व्यापार सौदे से हमारी यही अपेक्षा होगी। जब तक ऐसा नहीं हो जाता, तब तक इस पर कोई भी निर्णय समयपूर्व होगा।"

क्या है डिटेल

ट्रंप ने 30 अप्रैल को मिशिगन में एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा था कि भारत के साथ टैरिफ बातचीत बहुत अच्छी चल रही है, हमें लगता है कि हम जल्द ही एक समझौता कर लेंगे। बता दें कि टैरिफ और बाजार पहुंच के इश्यू को हल करने के लिए वाशिंगटन और नई दिल्ली के बीच लगातार हाई लेवल की मीटिंग और बातचीत चल रही है। 9 मई को रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने अमेरिका के साथ अपने औसत टैरिफ अंतर को लगभग 13% से घटाकर 4% से कम करने का प्रस्ताव दिया था। यह 9 प्रतिशत अंकों की गिरावट है। यह भारत द्वारा प्रमुख वैश्विक भागीदारों के साथ अपनी व्यापार नीतियों को संरेखित करने के लिए सबसे व्यापक कदमों में से एक होगा।

ये भी पढ़ें:रॉकेट बना डिफेंस कंपनी का यह शेयर, खरीदने की मची लूट, ₹141 पर आया भाव
ये भी पढ़ें:40 पैसे के शेयर को खरीदने की मची लूट, कंपनी के इस ऐलान का असर

क्या है प्रस्तावित डील

प्रस्तावित सौदे के तहत, भारत ने पहले चरण में 60% टैरिफ लाइनों पर शुल्क को शून्य पर लाने की पेशकश की है। इस बातचीत में शामिल दो भारतीय अधिकारियों के अनुसार, समाचार एजेंसी ने आगे बताया था कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने अमेरिका से आयातित लगभग 90% वस्तुओं तक तरजीही पहुंच की पेशकश की थी। बदले में, भारत मौजूदा और संभावित भविष्य के अमेरिकी टैरिफ बढ़ोतरी से पूरी छूट की मांग कर रहा है - ऐसा कुछ जो वाशिंगटन के हालिया समझौते में भी पूरी तरह से नहीं दिया गया है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।