Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़These three LIC owned shares rise up to 770 Percent in five years

LIC के पोर्टफोलियो के 3 पेनी स्टॉक, जिन्होंने निवेशकों को बनाया मालामाल; ₹1 लाख के बन गए ₹15 लाख

  • भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) जैसे प्रोमिनेंट इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स भी अपने पोर्टफोलियो में कुछ पेनी स्टॉक रखते हैं। ये इस बात को दिखाता है कि कम कीमत वाले स्टॉक में भी ग्रोथ हो सकती है। हम जिन पेनी स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं उन्होंने 5 साल में 1 लाख को 15 लाख बना दिया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 10:36 AM
share Share
Follow Us on
LIC के पोर्टफोलियो के 3 पेनी स्टॉक, जिन्होंने निवेशकों को बनाया मालामाल; ₹1 लाख के बन गए ₹15 लाख

Multibagger penny stocks: शेयर मार्केट में पेनी स्टॉक कम कीमत में ज्यादा रिटर्न देने के लिए जाने जाते हैं। इसी वजह से ये इन्वेस्टर्स को आसानी से अपनी तरफ खींच लेते हैं। हालांकि, ये स्टॉक छोटी कंपनियों से जुड़े होते हैं जिसके चलते इनमें जोखिम भी ज्यादा होता है, लेकिन जल्दी रिटर्न के चलते इन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) जैसे प्रोमिनेंट इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स भी अपने पोर्टफोलियो में कुछ पेनी स्टॉक रखते हैं। ये इस बात को दिखाता है कि कम कीमत वाले स्टॉक में भी ग्रोथ हो सकती है। हम जिन पेनी स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं उन्होंने 5 साल में 1 लाख को करीब 15 लाख बना दिया है।

दिसंबर 2024 तिमाही तक LIC के पोर्टफोलियो में वर्तमान में 330 से अधिक कंपनियां शामिल हैं, जिनमें 1% से अधिक हिस्सेदारी है। दिसंबर 2024 तिमाही तक लिस्टेड कंपनियों में LIC के निवेश का मूल्य 14.72 ट्रिलियन रुपए था। हालांकि, फरवरी 2025 में इनका मूल्य घटकर 13.87 ट्रिलियन रुपए रह गया है, जो 84,247 करोड़ रुपए या 5.7% के मार्क-टू-मार्केट नुकसान को दिखाता है। लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स जो पर्याप्त रिटर्न वाले स्टॉक की तलाश में हैं, वे LIC की ओनरशिप वाले मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में निवेश कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:रितेश अग्रवाल को कुंभ से मिला था OYO का आइडिया, कंपनी के फाउंडर ने सुनाया किस्सा

1. ATV प्रोजेक्ट्स इंडिया कंपनी
प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग सर्विस ATV प्रोजेक्ट्स इंडिया का स्टॉक अपने लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए पैसे छापने वाली मशीन रहा है, क्योंकि पिछले 5 सालों में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर इसके शेयरों में 778% से अधिक की वृद्धि हुई है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत में 64.51% से अधिक की वृद्धि हुई है। कंपनी चीनी उद्योग के लिए ऊर्जा-कुशल मिलों और खोई से चलने वाले बॉयलर सहित आवश्यक उपकरण बनाती है। यह LPG के लिए गोलाकार स्टोरेज टैंक के साथ प्रेशर वेसल, हॉर्टन स्फीयर, हीट एक्सचेंजर्स और रिएक्टर भी बनाती है। ये रसायन, पेट्रोकेमिकल्स, उर्वरक और बिजली जैसे उद्योगों की सर्विस करते हैं।

ये भी पढ़ें:₹700 करोड़ जुटाएगी यह कंपनी, फोकस में रहेंगे शेयर, विदेशी निवेशकों का बड़ा दांव

2. ओरिएंट ग्रीन पावर कंपनी
रिन्यूवेबल पावर कंपनी ओरिएंट ग्रीन पावर के शेयर ने अपने लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स को प्रभावशाली रिटर्न दिया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर पिछले 5 सालों में शेयर में 644% की वृद्धि हुई है। हालांकि, शेयर शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर्स को प्रभावित करने में विफल रहा है। पिछले 6 महीने में शेयरों में 40% से अधिक और एक साल में 45% की गिरावट आई है। ये कंपनी एक स्वतंत्र रिन्यूवेबल एनर्जी प्रोड्यूसर है जो पवन ऊर्जा प्लांट्स के विविध पोर्टफोलियो के विकास, ओनरशिप और ऑपरेशंस में शामिल है।

ये भी पढ़ें:इस पावर शेयर पर कल रहेगी निवेशकों की पैनी नजर, ये हैं 2 वजह, ₹351 का है शेयर

3. हिंदुस्तान मोटर्स कंपनी
कोलकाता स्थित ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चर हिंदुस्तान मोटर्स के शेयर ने अपने लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स को प्रभावशाली रिटर्न दिया है, क्योंकि पिछले 5 सालों में शेयर की कीमत 414% से अधिक बढ़ गई है। शॉर्ट टर्म में पिछले एक साल में शेयर में 24.22% से अधिक की वृद्धि हुई है। हालांकि, पिछले 6 महीनों में 21% से अधिक की गिरावट भी आई है। ये कंपनी व्हीकल, व्हीकल स्पेयर पार्ट्स, स्टील प्रोडक्ट्स और कम्पोनेंट का प्रोडक्शन और बिक्री करती है। इसके अलावा, यह व्हीकल स्पेयर पार्ट्स के व्यापार में शामिल है। इसे पहले प्रतिष्ठित एंबेसडर कार मैन्युफैक्चरिंग के लिए जाना जाता था।

डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें