the march quarter brought disaster for many big investors including rekha jhunjhunwala and vijay kedia रेखा झुनझुनवाला, विजय केडिया समेत कई दिग्गज इन्वेस्टर्स के लिए तबाही लेकर आई मार्च तिमाही, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़the march quarter brought disaster for many big investors including rekha jhunjhunwala and vijay kedia

रेखा झुनझुनवाला, विजय केडिया समेत कई दिग्गज इन्वेस्टर्स के लिए तबाही लेकर आई मार्च तिमाही

शेयर मार्केट में कमजोरी के कारण भारत के कुछ दिग्गज निवेशकों के लिए मार्च तिमाही तबाही लेकर आई। उनके नेटवर्थ में भारी गिरावट देखी गई, जिससे सभी पोर्टफोलियो डूब गए।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 10:28 AM
share Share
Follow Us on
रेखा झुनझुनवाला, विजय केडिया समेत कई दिग्गज इन्वेस्टर्स के लिए तबाही लेकर आई मार्च तिमाही

शेयर मार्केट में कमजोरी के कारण भारत के कुछ सबसे धनी निवेशकों के लिए मार्च तिमाही तबाही लेकर आई। उनके नेटवर्थ में भारी गिरावट देखी गई, जिससे सभी पोर्टफोलियो डूब गए। प्राइमइन्फोबेस डॉट कॉम के आंकड़ों से पता चलता है कि तीसरी तिमाही की तुलना में उनकी होल्डिंग्स की कीमत में 5% से 31% तक की गिरावट आई है। पोर्टफोलियो वैल्यू का कैल्कुलेशन यूएचएनआई होल्डिंग्स के आधार पर की गई थी, जो संबंधित कंपनियों में इक्विटी बेस के 1% से अधिक थी।

ईटी के मुताबिक 31 मार्च 2024 को रेखा झुनझुनवाला की होल्डिंग्स की वैल्यू 68285 करोड़ रुपये थी। 31 मार्च 2025 को यह वैल्यू घटकर 57594 करोड़ रुपये रह गई। झुनझुनवाला को 15.7 प्रतिशत का नुकसान हुआ। आकाश भंसाली के होल्डिंग्स की वैल्यू एक साल में 7690 करोड़ रुपये से घटकर 6975 करोड़ पर आ गई। कुल नुकसान हुआ 9.3 पर्सेंट का। मुकुल अग्रवाल को इस अवधि में 16.1 प्रतिशत का भारी नुकसान हुआ। उनकी संपत्ति 6712 करोड़ से घटकर 5633 करोड़ रुपये रह गई।

ये भी पढ़ें:रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाले स्टॉक ने डिविडेंड के लिए तय किया रिकॉर्ड डेट
ये भी पढ़ें:भारी बिकवाली में रेखा झुनझुनवाला को 2 शेयरों से हुआ 892 करोड़ रुपये का फायदा

विजय केडिया को सबसे अधिक 30.7 पर्सेंट का झटका

इन्वेस्टर आशीष धवन का पोर्टफोलियो भी 7.8 पर्सेंट नुकसान में रहा। एक साल में इनकी पोर्टफोलियो की वैल्यू 3643 करोड़ से घटकर 3358 करोड़ रुपये पर आ गई। नेमिष शाह को 31 मार्च 2024 से 31 मार्च 2025 के बीच 16.4 पर्सेंट का नुकसान हुआ। विजय केडिया को सबसे अधिक 30.7 पर्सेंट का झटका लगा। उनके पोर्टफोलियो की वैल्यू 1549 करोड़ से घटकर 1074 करोड़ रुपये रह गई। आशीष कचोलिया को 16.9 प्रतिशतत का नुकसान झेलना पड़ा। उनके पोर्टफोलियो की वैल्यू एक साल में 2097 करोड़ से गिरकर 1743 करोड़ रुपये रह गई।

रेखा झुनझुनवाला, मुकुल अग्रवाल, नेमिश शाह, आशीष कचोलिया और विजय केडिया उन निवेशकों में शामिल थे, जिनके पोर्टफोलियो को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। मधुसूदन केला, आशीष धवन, अनिल गोयल और आकाश भंसाली के पोर्टफोलियो अपेक्षाकृत सुरक्षित रहे। मोटे तौर पर, कुछ निवेशकों ने तिमाही के दौरान 1% से अधिक की नई खरीदारी की।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।