टाटा की कंपनी का आएगा IPO! ग्रुप के इन शेयरों में आई 14% तक की तेजी, चेक करें डिटेल
- अगर आप टाटा ग्रुप के किसी शेयर पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है। इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) मार्केट में बहुत जल्द टाटा की कंपनी के आईपीओ में दांव लगाने का मौका मिल सकता है।

Tata Sons IPO: अगर आप टाटा ग्रुप के किसी शेयर पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है। इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) मार्केट में बहुत जल्द टाटा की कंपनी के आईपीओ में दांव लगाने का मौका मिल सकता है। दरअसल, टाटा संस को अगले साल 2025 तक लिस्ट होना पड़ सकता है।
क्या है डिटेल
ईटी नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा टाटा संस को स्टॉक एक्सचेंजों पर अनिवार्य लिस्टिंग से छूट देने के अनुरोध को अस्वीकार किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय बैंक ने अनिवार्य लिस्टिंग क्लॉज से छूट देने की कंपनी की अपील खारिज कर दी है। सूत्रों ने कहा कि आरबीआई ऊपरी स्तर की एनबीएफसी के लिए अनिवार्य लिस्टिंग की आवश्यकता पर अमल है और उसने टाटा संस को सूचित किया है कि कोई स्पेशल छूट नहीं दी जाएगी।
बता दें कि आरबीआई के नियमों के मुताबिक, कंपनी को अब सितंबर 2025 तक स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होना ही पड़ेगा। हालांकि, फिलहाल रेगुलेटरी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस बीच आज सोमवार को टाटा केमिकल्स के शेयरों में 14% तक की बढ़ोतरी हुई। इसका असर टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों पर भी पड़ा, इसमें 9.5% तक की तेजी आई।
किसके पास कितनी हिस्सेदारी
टाटा ग्रुप के पास कई क्रॉस-होल्डिंग्स हैं। टाटा संस के पास न केवल विभिन्न लिस्टेड टाटा समूह की कंपनियों में हिस्सेदारी है, बल्कि कई अन्य लिस्टेड टाटा कंपनियों की भी आईपीओ-बाउंड फर्म में हिस्सेदारी भी है। टाटा संस में करीब 6 ट्रस्टों की करीब 65.2 फीसदी हिस्सेदारी है। इनमें सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट (28%), रतन टाटा ट्रस्ट (23.6%), जेआरडी टाटा ट्रस्ट (4%), टाटा सोशल वेलफेयर ट्रस्ट (3.7%), टाटा एजुकेशन ट्रस्ट (3.7%), और आरडी टाटा ट्रस्ट (2.2%) शामिल हैं। उनके अलावा मिस्त्री परिवार के पास करीब 18.4 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा टाटा समूह की लगभग 7 लिस्टेड कंपनियां हैं, जिनकी टाटा संस में हिस्सेदारी है। ये हैं टाटा स्टील (3.1%), टाटा मोटर्स (3.1%), टाटा केमिकल्स (2.5%), टाटा पावर (1.7%), इंडियन होटल्स (1.1%), टाटा कंज्यूमर (0.4%), टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्प (0.1%) ) और अन्य के पास (4.4%) हिस्सेदारी है।