Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Motors Share falls 47 percent history repeated after 10 years

टाटा मोटर्स के निवेशकों का 10 साल पुराना जख्म हुआ हरा, 47% तक लुढ़का स्टॉक, अब आगे क्या?

  • टाटा मोटर्स (Tata Motors Share) के शेयरों में बीते 7 महीनों के दौरान करीब 47 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है। यह कुछ ऐसी ही गिरावट है जैसी 2015 में कंपनी के शेयरों में देखने को मिली थी

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 03:05 PM
share Share
Follow Us on
टाटा मोटर्स के निवेशकों का 10 साल पुराना जख्म हुआ हरा, 47% तक लुढ़का स्टॉक, अब आगे क्या?

टाटा मोटर्स (Tata Motors Share) के शेयरों में बीते 7 महीनों के दौरान करीब 47 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है। यह कुछ ऐसी ही गिरावट है जैसी 2015 में कंपनी के शेयरों में देखने को मिली थी। तब भी 7 महीने लगातार कंपनी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी। यही वो दो बड़े मौके हैं जब कंपनी के शेयरों में लगातार इतने महीने गिरावट दर्ज की गई है।

जुलाई 2024 में टाटा मोटर्स के शेयर 1179 रुपये के लेवल पर थे। जोकि फरवरी में 618 रुपये के लेवल तक आ गए। जबकि साल 2015 में टाटा मोटर्स के शेयर फरवरी में 596 रुपये पर थे। और गिरकर 275 रुपये के स्तर पर आ गए थे। यानी तब टाटा मोटर्स के शेयरों की कीमतों में 54 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी।

ये भी पढ़ें:10 रुपये से कम के इस स्टॉक में 8% की उछाल, गिरवी रखे शेयरों को लेकर आई अपडेट

क्या कुछ हुआ था?

टाटा मोटर्स की शेयर बाजार में यात्रा जुलाई 2009 में शुरू हुई थी। मौजूदा दर में कंपनी के शेयरों ने 20 एमएमए (मंथली मूविंग एवरेज) के नीचे आ गया है। जोकि 832 रुपये के लेवल पर स्टैंड करता है। मौजूदा समय में यह 50 एमएमए के सपोर्ट पर है। इस स्टॉक का अंतरिम सपोर्ट 600 रुपये है।

टाटा मोटर्स का बुल रन नवंबर 2020 में शुरू हुआ था। तब से 178 रुपये से आल-टाईम हाई तक पहुंचने के लिए स्टॉक 562 प्रतिशत की छलांग लगाई। और यह टाटा ग्रुप का शेयर 1179 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।

क्या दिखा रहे हैं चार्ट

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार अगर टाटा मोटर्स के शेयरों का इतिहास खुद को दोहराता है तो 50 वीक मूविंग एवरेज को भी यह तोड़ देगा। तब यह स्टॉक 495 रुपये के लेवल के आस-पास आ सकता है। जोकि दर्शाता है कि मौजूदा स्तर से यह स्टॉक 20.30 प्रतिशत लुढ़क सकता है।

इसके अतिरिक्त 100 मंथली मूविंग एवरेज और 200 मंथली मूविंग एवरेज क्रमशः 417 रुपये से 341 रुपये प्रति शेयर दर्शाता है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें