Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata group these 3 stocks sell by lic portfolio stocks in q3

LIC ने टाटा के इन 3 शेयरों में बेची बड़ी हिस्सेदारी, लगातार गिरावट का असर, आपके पास हैं क्या?

  • एलआईसी को तीसरी तिमाही में टाटा पावर, टाटा केमिकल्स और वोल्टास जैसे कुछ टाटा समूह के शेयरों में हिस्सेदारी बेचते देखा गया। टाटा पावर में, इसने 154 बीपीएस हिस्सेदारी बेचकर तीसरी तिमाही में अपनी हिस्सेदारी 3.13% पर ला दी, जो दूसरी तिमाही में 4.67% थी।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on
LIC ने टाटा के इन 3 शेयरों में बेची बड़ी हिस्सेदारी, लगातार गिरावट का असर, आपके पास हैं क्या?

LIC Portfolio Stocks: चालू वित्तीय वर्ष 2024-45 की तीसरी तिमाही के दौरान भारत के सबसे बड़े जीवन बीमाकर्ता और घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई), भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने 98 शेयरों में हिस्सेदारी घटा दी क्योंकि इसने हाई वैल्यूएशन और कमाई में मंदी के बीच मुनाफावसूली की। इसके साथ ही एनएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों में एलआईसी की हिस्सेदारी अब तक के सबसे निचले स्तर 3.51% पर चली गई।

इन शेयरों में बेची गई हिस्सेदारी

एलआईसी को तीसरी तिमाही में टाटा पावर, टाटा केमिकल्स और वोल्टास जैसे कुछ टाटा समूह के शेयरों में हिस्सेदारी बेचते देखा गया। टाटा पावर में, इसने 154 बीपीएस हिस्सेदारी बेचकर तीसरी तिमाही में अपनी हिस्सेदारी 3.13% पर ला दी, जो दूसरी तिमाही में 4.67% थी। वोल्टास में एलआईसी की हिस्सेदारी 113 बीपीएस घटकर 2.03% रह गई, जबकि टाटा केमिकल्स में यह 96 बीपीएस घटकर 7.25% रह गई। बता दें कि LIC का पोर्टफोलियो वैल्यू सितंबर तिमाही के ₹16.75 लाख करोड़ से घटकर तीसरी तिमाही में ₹15.28 लाख करोड़ हो गया, जिसमें 8.80% की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, तिमाही के दौरान, LIC ने 71 शेयरों में स्वामित्व भी बढ़ाया।

ये भी पढ़ें:Zomato ने लॉन्च AI टूल, कल फोकस में रहेंगे शेयर, आज भी तेजी
ये भी पढ़ें:रॉकेट बना ₹1 का यह शेयर, 1 लाख को बना दिया ₹1 करोड़, आशीष कचोलिया का भी दांव

इन शेयरों में बढ़ाई हिस्सेदारी

इस बीच, प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन, पतंजलि फूड्स, नेस्ले इंडिया और डाबर जैसे एफएमसीजी शेयरों ने तीसरी तिमाही में एलआईसी का ध्यान आकर्षित किया, जिसमें संस्थागत निवेशक द्वारा महत्वपूर्ण खरीदारी देखी गई। कोचीन शिपयार्ड और एस्ट्रल जैसे शेयरों में, एलआईसी की हिस्सेदारी तीसरी तिमाही में 1% से बढ़कर क्रमशः 2.42% और 2.31% हो गई।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें