Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata group stock tata power share may go up to 435 rupees expert says buy

₹435 पर जा सकता टाटा का यह शेयर, अभी 25% तक सस्ता मिल रहा शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो

  • Tata Power shares: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के शेयरों में लगातार तेजी है। कंपनी के शेयर आज फ्लैट रहे और इंट्रा डे में 377.10 रुपये के हाई पर पहुंच गए। इसका पिछला बंद प्राइस 374.75 रुपये था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 02:35 PM
share Share
Follow Us on
₹435 पर जा सकता टाटा का यह शेयर, अभी 25% तक सस्ता मिल रहा शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो

Tata Power shares: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के शेयरों में लगातार तेजी है। कंपनी के शेयर आज फ्लैट रहे और इंट्रा डे में 377.10 रुपये के हाई पर पहुंच गए। इसका पिछला बंद प्राइस 374.75 रुपये था। टाटा पावर के शेयर पिछले साल सितंबर में छुए गए अपने रिकॉर्ड हाई से 25% टूट चुका है। टाटा समूह के शेयर ने 27 सितंबर, 2024 को 494.85 रुपये का रिकॉर्ड हाई छुआ था। पिछले एक साल में इसमें बहुत अधिक उतार-चढ़ाव देखा गया है क्योंकि इसका बीटा 1.5 पर है।

ब्रोकरेज की राय

आईआईएफएल कैपिटल टाटा पावर पर 435 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है। ब्रोकरेज टाटा पावर को इसके वर्टिकल इंटीग्रेटेड बिजनेस मॉडल के लिए पसंद करता है, जिससे इसे वैल्यू कैप्चर को अधिकतम करने की अनुमति मिलती है। आईआईएफएल कैपिटल ने कहा, "हमारा 435 रुपये प्रति शेयर का एसओटीपी-आधारित टीपी वित्त वर्ष 27ई ईवी/एबिट्डा 13.8 गुना दिखाता है - जो भारत के प्रमुख इंटीग्रेटेड रिन्यूएबल डेवलपर के रूप में इसकी स्थिति से उचित है।" जेएम फाइनेंशियल ने टाटा समूह के शेयर पर 456 रुपये के प्राइस टारगेट प्राइस के साथ 'खरीद' कॉल दी है।

ये भी पढ़ें:अडानी समूह और एलएंडटी से एक साथ मिले 2 बड़े ऑर्डर, शेयर में तेजी, ₹67 पर आया भाव
ये भी पढ़ें:म्यूचुअल फंड ने खरीद डाले इस कंपनी के 297500 शेयर, रॉकेट बना भाव, आपका है दांव?

दिसंबर तिमाही के नतीजे

पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी टाटा पावर का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 1,188 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,076 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय भी बढ़कर 15,793 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 15,294 करोड़ रुपये थी।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें