Swiggy और Zomato के शेयर धड़ाम, FHRAI ने इस बात को लेकर जाहिर की है चिंता
- सोमवार को दोनों कंपनियों की स्थिति एक सी ही नजर आ रही थी। बीएसई में स्विगी जहां 5.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 463.55 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है। बता दें, दोनों कंपनियों के शेयरों में बीते एक हफ्ते के दौरान 10 प्रतिशत अधिक गिरावट देखने को मिली है।
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy Share) और जोमैटो(Zomato Share) के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को दोनों कंपनियों की स्थिति एक सी ही नजर आ रही थी। बीएसई में स्विगी जहां 5.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 463.55 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है। वहीं, जोमैटो बीएसई में 6.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 227.15 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है।
FHRAI जाहिर कि इस बात की चिंता
जोमैटो और स्विगी के प्राइवेट फूड लेबल बिजनेस में एंट्री की योजना पर फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्त्रा एसोसिएशन ने चिंता जाहिर की है। एसोसिएशन ने अपनी चिंताओं में कई बातें उठाई हैं। संस्था का कहना है कि इन दोनों कंपनियों के आने से गैरबराबरी की प्रतिद्वंदिता बढ़ेगी, रेस्त्रा के डाटा का गलत उपयोग होगा साथ ही फूड सेफ्टी में भी रिस्क है। एसोसिएशन इस प्रकरण पर मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स से मिलेगी।
स्विगी के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी
बीएसई में स्विगी के शेयर आज गिरावट के साथ 482.40 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में स्विगी के शेयरों का भाव 458.35 रुपये के लेवल तक आ गया था। बीते 2 हफ्तों में स्विगी के शेयरों में 15 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 617 रुपये और 52 वीक लो लेवल 390.70 है।
जोमैटो के शेयर गिरावट के आज 238.70 रुपये पर खुले थे। लेकिन दिन में 240.45 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल तक पहुंच गए। बीते 2 हफ्तों में जोमैटो के शेयरों में 19 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, 3 महीने से शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 18 प्रतिशत का नुकसान हो चुका है। इस भारी भरकम गिरावट के बाद भी यह स्टॉक एक साल में 62 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 304.50 रुपये और 52 वीक लो वेवल 121.70 रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।