थम नहीं रही Cryptocurrency मार्केट की गिरावट, Bitcoin और Ether 4 पर्सेंट तक लुढ़के
क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों के लिए बीते कुछ दिन अच्छे नहीं रहे हैं। दुनिया की सबसे चर्चित और बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) गुरुवार को 2 पर्सेंट की गिरावट के साथ 16,588 डॉलर पर ट्रेड कर रही है।
क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों के लिए बीते कुछ दिन अच्छे नहीं रहे हैं। दुनिया की सबसे चर्चित और बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) गुरुवार को 2 पर्सेंट की गिरावट के साथ 16,588 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। जबकि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी और चर्चित क्रिप्टो करेंसी एथेरियम ब्लॉकचेन की ईथर (Ether) भी गुरुवार को 4 पर्सेंट गिरकर 1,208 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। दूसरी ओर ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप गुरुवार को 1 ट्रिलियन डॉलर से नीचे रहा। CoinGecko के अनुसार पिछले 24 घंटों में ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 1 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 870 बिलियन डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। आइए जानते हैं क्या है दूसरी क्रिप्टोकरेंसी का हाल।
डॉगकॉइन और शीबा इनु में भी 2 पर्सेंट तक गिरावट
दूसरी क्रिप्टोकरेंसी जैसे डॉगकॉइन (Dogecoin) भी गुरुवार को 2 पर्सेंट की गिरावट के साथ 0.08 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। जबकि शीबा इनु (shiba inu) गुरुवार को 1 पर्सेंट गिरकर 0.00009 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। वहीं पिछले 24 घंटों में सोलोना, टीथर, एक्सआरपी, ट्रॉन, लिटकॉइन, यूनिस्वैप, एपीकॉइन, पॉलीगॉन, कार्डानो, स्टेलर, चेनलिंक और पोल्काडॉट भी गिरावट के साथ ट्रेड कर रही हैं। इससे कुछ दिन पहले बाइनैंस (Binance) की FTX के साथ डील वापस लेने के कारण अगले कुछ दिनों तक क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में लगातार गिरावट देखी गई थी।
ईथर जा सकता है 1,100 डॉलर के नीचे
ग्लोबल क्रिप्टो इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म Mudrex के सीईओ और को-फाउंडर इदुल पटेल कहते हैं कि मार्केट में जारी इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह क्रिप्टो ब्रोकरेज जेनेसिक (Genesic) का विड्रॉल को सस्पेंड कर देना है। इदुल पटेल कहते हैं कि अगर बिटकॉइन 17,622 डॉलर के नीचे ट्रेड करेगा तो यह जल्द ही गिरकर 15,588 डॉलर से नीचे चला जाएगा। वहीं पिछले 24 घंटों में एथेरियम ब्लॉकचेन की ईथर में 3 पर्सेंट की गिरावट आई है। यह मार्केट में सेलर्स की मजबूती को दिखाता है। अगर सेलर्स ऐसे ही मजबूत बने रहे तो हम ईथर को 1,100 डॉलर के नीचे ट्रेड करते हुए देख सकते हैं।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।