Share Market Live today 16 January bse sensex nse nifty top gainer loser Jio Financial Services PNC Infratech NALCO Angel One Share Market today 16 January: शेयर बाजार में पांच दिन से जारी तेजी पर विराम, सेंसेक्स 199 अंक टूटा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Share Market Live today 16 January bse sensex nse nifty top gainer loser Jio Financial Services PNC Infratech NALCO Angel One

Share Market today 16 January: शेयर बाजार में पांच दिन से जारी तेजी पर विराम, सेंसेक्स 199 अंक टूटा

Share Market today 16 January:  एनएसई निफ्टी कारोबार के दौरान 22,124.15 के उच्चस्तर तक पहुंच गया था। हालांकि, अंत में यह 65.15 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,032.30 अंक पर बंद हुआ।

Drigraj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 16 Jan 2024 05:15 PM
share Share
Follow Us on
Share Market today 16 January: शेयर बाजार में पांच दिन से जारी तेजी पर विराम, सेंसेक्स 199 अंक टूटा

Share Market today 16 January: स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर विराम लगा। कमजोर वैश्विक रुख के बीच आईटी तथा पेट्रोलियम कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बीएसई सेंसेक्स में 199 अंक से अधिक की गिरावट आई।  तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 199.17 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,128.77 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स कमजोर खुला लेकिन बाद में इसमें तेजी आई और यह अबतक के उच्चतम स्तर 73,427.59 अंक तक पहुंच गया। हालांकि, बाजार मुनाफावसूली के कारण बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया और एक समय यह 367.65 अंक खिसक कर 72,960.29 अंक के निचले अंक तक आ गया था। एनएसई निफ्टी कारोबार के दौरान 22,124.15 के उच्चस्तर तक पहुंच गया था। हालांकि, अंत में यह 65.15 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,032.30 अंक पर बंद हुआ।

पिछले पांच कारोबारी सत्रों में बीएसई सेंसेक्स 1,972.72 अंक यानी 2.76 प्रतिशत और निफ्टी 584.45 अंक मजबूत हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज नुकसान में रहीं। आईटी शेयरों में मुनाफावसूली से तेज गिरावट आई। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में टाटा स्टील, टाइटन, मारुति, लार्सन एंड टुब्रो, आईटीसी और जेएसडब्ल्यू स्टील शामिल हैं। 

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को मार्टिन लुथर किंग जूनियर दिवस के मौके पर बंद था। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ''आईटी क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के बाद वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच मुनाफावसूली से बाजार नीचे आया। निवेशक इस बात पर विचार कर रहे हैं कि बाजार में मौजूदा जो उत्साह है, वह संभवत: खासकर घरेलू बाजार में मझोले और छोटी कंपनियों के शेयरों के उच्च मूल्यांकन के कारण भरोसे वाला नहीं है।''

बंद होने से पहले के अपडेट्स 

शेयर मार्केट की शुरुआत आज सुस्त रही। बीएसई सेंसेंक्स 4 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 73331 के सतर पर खुला। जबकि, 16.95 अंकों की गिरावट के साथ 22080 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की। इस बीच सेंसेक्स आज भी इतिहास रचते हुए नए शिखर 73419.41 पर पहुंच गया था। निफ्टी भी ऑल टाइम हाई 22,121.35 को छू चुका है।

Share Market Live today 1:23 PM: शेयर मार्केट की गाड़ी अब तेजी की पटरी से उतर चुकी है। बीएसई सेंसेक्स 253 अंक टूटकर 73074 और निफ्टी 86 अंकों की गिरावट के साथ 22010 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी टॉप लूजर में विप्रो 2.48 फीसद नीचे 482.35 रुपये, एचसीएल टेक 2.41 फीसद टूट कर 1549.90 रुपये, दिविस लैब 2.20 फीसद नीचे 3823.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। एनटीपीसी और टेक महिंद्रा में क्रमश: 1.29 और 1.74 फीसद की गिरावट है।

दूसरी ओर निफ्टी टॉप गेनर में बीपीसीएल 3 फीसद ऊपर है। टाइटन, मारुति, एशियन पेंट्स और टाटा मोटर्स भी निफ्टी टॉप गेनर की लिस्ट में हैं। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स आज भी इतिहास रचते हुए नए शिखर 73427 पर पहुंच गया था। निफ्टी भी ऑल टाइम हाई 22,124 को छू चुका है। पहली बार एलआईसी के शेयर अपने इश्यू प्राइस से ऊपर पहुंच गए हैं।

Share Market Live today 12:13 PM: शेयर मार्केट तेजी के ट्रैक से फिर उतर गया है। अब बीएसई सेंसेक्स 58 अंक नीचे 73269 और निफ्टी 19 अंकों की गिरावट के साथ 22078 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। इस बीच सेंसेक्स आज भी इतिहास रचते हुए नए शिखर 73427 पर पहुंच गया था। निफ्टी भी ऑल टाइम हाई 22,124 को छू चुका है। पहली बार एलआईसी के शेयर अपने इश्यू प्राइस से ऊपर पहुंच गए हैं।

Share Market Live today 11:00 AM: शेयर मार्केट तेजी के ट्रैक पर लैटने लगा है। सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर आ गए हैं। बीएसई सेंसेक्स 58 अंक ऊपर 73386 और निफ्टी 17 अंकों की बढ़त के साथ 22114 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

Share Market Live today 10:22 AM: जिन आईटी स्टॉक्स एचसीएल टेक, विप्रो, इन्फोसिस के दम पर शेयर मार्केट उड़ान भर था, आज उनके निवेशक मुनावसूली कर रहे हैं। एचसीएल टेक 2.75 फीसद टूटकर 1547 रुपये पर आ गया है और यह सेंसेक्स में टॉप लूजर है। विप्रो इस लिस्ट में दूसरे नंबर है और इसमें 2 फीसद से अधिक की गिरावट है। टेक महिंद्रा में 1.42, इन्फोसिस में 0.48, टीसीएस में 0.39 फीसद की गिरावट है।

Share Market Live today 9:25 AM: एंजल वन और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के नतीजे अच्छे रहने के बावजूद शेयर दबाव में हैं। एंजल वन 8.57 फीसद टूटकर 3543 रुपये पर है। जबकि, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज करीब 4 फीसद नीचे 256.40 रुपये पर। एचसीएल टेक, विप्रो, इन्फोसिस भी दबाव में हैं। कैप्री ग्लोबल में 11.91 फीसद की उछाल है और यह 910 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। आईआरएफसी, एस्टर डीएम हेल्थ, नाल्को, मझगांव डॉक में भी तेजी है। रेल विकास निगम भी 3 फीसद से ऊपर ट्रेड कर रहा है।

Share Market Live today 9:15 AM:शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी 42 अंक टूटकर 22054 के स्तर पर आ गया। आईटी स्टॉक्स विप्रो, इन्फोसिस और एचसीएल टेक निफ्टी टॉप लूजर में हैं। जबकि, बीपीसीएल, भारती एयरटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिन्डाल्को और बजाज फाइनेंस टॉप गेनर में हैं। इस बीच सेंसेक्स 119 अंक नीचे 73208 पर ट्रेड कर रहा था। 

Share Market Live today 8:30 AM: शेयर मार्केट की आज शुरुआत आज कमजोर होने के आसार हैं। सोमवार की रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद आज मुनाफावसूली संभव है। ऐसे में कुछ स्टॉक ऐसे हैं जिन पर आज यानी मंगलवार को निवेशकों की निगाहें रहेंगी। ( पूरी खबर यहां पढ़ें)

एशियाई शेयर मार्केट में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई और जापानी शेयरों की रिकॉर्डतोड़ तेजी रुक गई। सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार बंद था। आज गिफ्ट निफ्टी की शुरुआत पिछले बंद 22,140 की तुलना में लगभग 22,086 के स्तर से हुई, जो सेंसेक्स-निफ्टी के लिए कमजोर शुरुआत का संकेत है। वहीं, जापान निक्केई 0.45% का गिर गया, जबकि टॉपिक्स 0.44% गिर गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.8% गिरा और कोस्डैक 0.4% गिरा। हांगकांग के हैंग सेंग सूचकांक वायदा ने कमजोर शुरुआत का संकेत दिया।

बता दें तीसरी तिमाही के उम्मीद से बेहतर नतीजों के कारण आईटी शेयरों में तेज उछाल के कारण सेंसेक्स-निफ्टी सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। सेंसेक्स 759.49 बढ़कर 73,327.94 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 202.90 अंक उछलकर 22,097.45 पर बंद हुआ।अमेरिकी शेयर मार्केट: मार्टिन लूथर किंग की छुट्टी के कारण सोमवार को अमेरिकी शेयर मार्केट बंद थे। इस बीच, अमेरिकी स्टॉक वायदा मंगलवार को गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।