Ratan Tata news tata group chairman emeritus dispells rumours says no link with cryptocurrency of any form - Business News India रतन टाटा फर्जी खबर के शिकार, अब ट्वीट कर बोले- भरोसा ना करें, ये सब धोखा है, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Ratan Tata news tata group chairman emeritus dispells rumours says no link with cryptocurrency of any form - Business News India

रतन टाटा फर्जी खबर के शिकार, अब ट्वीट कर बोले- भरोसा ना करें, ये सब धोखा है

Ratan Tata Latest News: बीते कुछ दिनों से ऐसी खबरें चल रही थीं कि रतन टाटा ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किया है। हालांकि, इन खबरों पर अब टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने प्रतिक्रिया दी है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 27 June 2023 06:27 PM
share Share
Follow Us on
रतन टाटा फर्जी खबर के शिकार, अब ट्वीट कर बोले- भरोसा ना करें, ये सब धोखा है

Ratan Tata Latest News: बीते कुछ दिनों से ऐसी खबरें चल रही थीं कि रतन टाटा ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किया है। हालांकि, इन खबरों पर अब टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने प्रतिक्रिया दी है। रतन टाटा ने कहा कि उनका किसी भी रूप में क्रिप्टोकरेंसी से कोई संबंध नहीं है।

रतन टाटा ने क्या कहा 
85 वर्षीय उद्योगपति रतन टाटा ने एक ट्वीट में कहा, "मैं नेटिज़न्स से अनुरोध करता हूं कि कृपया जागरूक रहें।" रतन टाटा ने कहा कि यदि आप क्रिप्टो के साथ मेरे जुड़ाव का जिक्र करने वाला कोई लेख या विज्ञापन देखते हैं, तो वे बिल्कुल झूठ हैं और यह लोगों को धोखा देने के लिए हैं।

आनंद महिंद्रा भी हो चुके हैं शिकार
बता दें कि इससे पहले, महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी ऐसी फर्जी न्युज रिपोर्ट का शिकार हुए थे, जिसमें दावा किया गया था कि क्रिप्टोकरेंसी में उनके नए निवेश ने "बैंकों को भयभीत" और "एक्सपर्ट को आश्चर्यचकित" कर दिया है। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि टाइकून ने एक 'वेल्थ लूपहोल' ढूंढ लिया है जो निवेशकों को तीन से चार महीने में करोड़पति बना सकता है। महिंद्रा ने तब इसी तरह का स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि उन्होंने क्रिप्टो में एक भी रुपये का निवेश नहीं किया है।

बता दें कि क्रिप्टोकरेंसी ने निवेशकों को विभाजित कर दिया है और इस पर अक्सर प्रतिक्रियाएं आती  रहती हैं। वॉरेन बफेट और चार्ली मुंगर की निवेश की दिग्गज जोड़ी ने कई बार क्रिप्टोकरेंसी को खारिज कर चुके हैं।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।