Hindi Newsबिहार न्यूज़congress mp rahul gandhi appeal youths to come begusarai in white t shirt

राहुल गांधी ने सफेद टी-शर्ट पहन कर बेगूसराय में युवाओं को बुलाया, शुरू कर दी नई मुहिम

  • अपने एक वीडियो को पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, ‘बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने। लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे।'

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 6 April 2025 04:49 PM
share Share
Follow Us on
राहुल गांधी ने सफेद टी-शर्ट पहन कर बेगूसराय में युवाओं को बुलाया, शुरू कर दी नई मुहिम

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार दौरे पर आ रहे हैं। राहुल गांधी बिहार के बेगूसराय जिले में कांग्रेस की 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा में शामिल होंगे। बिहार दौरे से पहले राहुल गांधी ने एक नई मुहिम भी छेड़ दी है। राहुल गांधी ने युवाओं से अपील की है कि वो सफेद टी-शर्ट पहन कर बेगूसराय में आएं। राहुल गांधी ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट कर युवाओं से यह अपील की है। इस वीडियो में राहुल गांधी सफेद टी-शर्ट में नजर आ रहे हैंं।

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, ‘बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने। लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे।आप भी White T-Shirt पहन कर आइए, सवाल पूछिए, आवाज़ उठाइए - सरकार पर आपके अधिकारों के लिए दबाव बनाने के लिए, उसे हटाने के लिए। यहां रजिस्टर कर White T-Shirt Movement से जुड़िए: http://whitetshirt.in आइए, हम मिलकर बिहार को अवसरों वाला राज्य बनाएं।’

ये भी पढ़ें:राहुल गांधी के बिहार दौर से पहले तेजस्वी से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
ये भी पढ़ें:बिहार में घर में घुस BJP नेता की बेटी पर एसिड अटैक, हड़कंप

2 महीने में तीसरी बार बिहार आ रहे राहुल गांधी

इधर राहुल गांधी के बिहार दौरे से पहले रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पटना आने के बाद राहुल गांधी बेगूसराय जाएंगे। वहां वे पलायन रोको नौकरी दो पद यात्रा में शामिल होंगे। इसके बाद वे पटना वापस आएंगे। पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में आयोजित सामाजिक सम्मेलन में वे शामिल होंगे। इसके बाद राहुल गांधी सदाकत आश्रम में पार्टी के नेताओं को सम्बोधित करेंगे। दो महीने के भीतर तीसरी बार बिहार दौरे पर आ रहे राहुल गांधी पार्टी नेताओं को संगठन से जुड़े मुद्दे पर टिप्स देंगे।

ये भी पढ़ें:यह तो चुनावी गांधी हैं; वक्फ बिल संशोधन को लेकर राहुल, प्रियंका पर BRS का हमला
ये भी पढ़ें:राहुल कल बिहार में, पहले बेगूसराय में कन्हैया की यात्रा फिर पटना में सम्मेलन
अगला लेखऐप पर पढ़ें