गैंबलिंग रैकेट चला रहे चार गिरफ्तार
पूर्वी दिल्ली पुलिस ने गैंबलिंग रैकेट चला रहे चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 5000 से ज्यादा नकद, सट्टा पर्चियां और अन्य सामान बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों में अंशुल, राज,...

--- पांच हजार से ज्यादा नकद, सट्टा पर्ची व अन्य सामान बरामद नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता।
पूर्वी जिला पुलिस ने अलग-अलग जगह गैंबलिंग रैकेट चला रहे चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त विनीत कुमार ने बताया कि पकड़े गये आरोपियो के कब्जे से पुलिस को पांच हजार से ज्यादा नकद, सट्टा पर्चियां, पेन व अन्य सामान बरामद हुए हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर इनके साथ काम करने वाले अन्य सटोरियों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, मंडावली पुलिस को शनिवार को गैंबलिंग रैकेट चलाने वाले दो लोगों के बारे में गुप्त सूचना मिली। पुलिस ने सूचना के आधार पर तत्काल तालाब पार्क मंडावली के पास छापेमारी करके दो लोगों को दबोच लिया। इनकी पहचान अंशुल कुमार व राज कुमार के रूप में हुई। इनके कब्जे से 1120 नकद व ताश के पत्ते के अलावा सट्टा पर्चियां, पेन व अन्य सामान बरामद हुए। वहीं, शनिवार को ही गुप्त सूचना के आधार पर कल्याणपुरी पुलिस ने एक आरोपी को 2480 नकद, सट्टापर्चियों आदि के साथ गिरफ्तार किया। ये कल्याणपुरी के छह ब्लॉक, खिचड़ीपुर में रैकेट चला रहा था। आरोपी की पहचान इमरान खान के रूप में हुई। इससे पहले शुक्रवार को 13 ब्लॉक, त्रिलोकपुरी से गुप्त सूचना के आधार पर एक अन्य आरोपी गौरव को गिरफ्तार किया गया। इसके कब्जे से 1550 नकद, ताश के पत्ते, सट्टा पर्चियां व पेन बरामद हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।