बेंच के अभाव में फर्श पर बैठकर पढ़ाई कर रहे छात्र
Siddhart-nagar News - बर्डपुर के प्रावि फुलवरिया और खैराटी गांव के टोला बरदहवा विद्यालय के छात्र वर्षों से फर्श पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश और शैलेन्द्र चौधरी के अनुसार, शासन ने बेंच की व्यवस्था...

ककरहवा। बर्डपुर बीआरसी अंतर्गत बर्डपुर नंबर चार के प्रावि फुलवरिया व खैराटी गांव के टोला बरदहवा विद्यालय में अध्यनरत छात्र वर्षों से फर्श पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। फुलवरिया के इंचार्ज प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश व बरदहवा के प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र चौधरी ने बताया कि बच्चों को टाट पट्टी पर न बैठना पड़े इसके लिए शासन ने बंदोबस्त किए हैं। शासन ने सभी विद्यालयों में बेंच की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए ब्लॉक प्रशासन के ग्राम पंचायत सचिव को जिम्मेदारी सौंपी है। इसके बावजूद जिम्मेदारी आज तक पूर्ण नहीं हो सका है। इसके चलते नए सत्र में भी बच्चे जमीन पर बैठने को मजबूर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।