Former CEO of cryptocurrency FTX arrested know what is the whole matter क्रिप्टोकरेंसी FTX का पूर्व सीईओ गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला , Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Former CEO of cryptocurrency FTX arrested know what is the whole matter

क्रिप्टोकरेंसी FTX का पूर्व सीईओ गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

क्रिप्टोकरेंसी के कारोबार से जुड़ी कंपनी एफटीएक्स के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सैम बैंकमैन फ्राइड को अमेरिकी सरकार के अनुरोध पर सोमवार को बहामास में गिरफ्तार कर लिया गया।

Tarun Singh न्यूज एजेंसी, नई दिल्लीTue, 13 Dec 2022 01:52 PM
share Share
Follow Us on
क्रिप्टोकरेंसी FTX का पूर्व सीईओ गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

क्रिप्टोकरेंसी के कारोबार से जुड़ी कंपनी एफटीएक्स के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सैम बैंकमैन फ्राइड को अमेरिकी सरकार के अनुरोध पर सोमवार को बहामास में गिरफ्तार कर लिया गया।एफटीएक्स पिछले महीने धराशायी हो गई थी और दोनों देश फ्राइड के खिलाफ अपराधिक मामले की जांच कर रहे हैं।

एफटीएक्स ने दिवालिया संराक्षण के लिए 11 नवंबर को आवेदन किया था। यह कंपनी अरबों डॉलर के संकट की वजह से धाराशायी हो गई थी। अमेरिकी अटॉर्नी डामियन विलियम्स ने सोमवार को एक बयान में कहा, ''अमेरिकी सरकार के अनुरोध बहामास के अधिकारियों ने सैमुअल बैंकमैन फ्राइड को गिरफ्तार कर लिया है।'' फ्राइड एक दिन बाद ही सदन की वित्तीय सेवा समिति के समक्ष गवाही देने वाले थे लेकिन इससे पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

डामियन ने कहा कि फ्राइड पर लगे चार्ज का खुलासा मंगलवार को हो सकता है। बहामास के अटॉर्नी रायन पिंडर ने कहा कि अभियोग का खुलासा होने और अमेरिकी अधिकारियों से औपचारिक अनुरोध मिलने के बाद फ्राइड को तुरंत ही अमेरिका प्रत्यर्पित किया जा सकता है। गौरतलब है कि एफटीएक्स का मुख्यालय बहामास में ही है। इस कंपनी के दिवालिया होने के बाद से फ्राइड यहीं पर अपने महंगे आवास में रह रहे थे

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।