224 चौकीदारों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे मंत्री रामदास सोरेन
पूर्वी सिंहभूम जिले में 224 चौकीदारों को नियुक्ति पत्र 9 अप्रैल को टाउन हॉल में वितरित किए जाएंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन मुख्य अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम में सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक...

पूर्वी सिंहभूम जिले में 224 चौकीदारों को नियुक्ति पत्र का वितरण 9 अप्रैल को टाउन हॉल में किया जाएगा। उन्हें नियुक्ति पत्र स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन सौंपेंगे। वही इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैं। उनके अलावा जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक सरयू राय, मंगल कालिंदी, संजीव सरदार, समीर कुमार मोहंती और पूर्णिमा साहू को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। उपायुक्त की ओर से भेजे गये आमंत्रण पत्र का वितरण शुरू कर दिया गया है। अगले 8 दिनों के भीतर करीब पांच सौ पदों पर नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाने वाला है। इनमें करीब तीन सौ स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।