भंगहा के पास दिखा गिद्धों का कुनबा, अच्छे संकेत
Shravasti News - श्रावस्ती में गिद्धों का झुंड देखने से पर्यावरण प्रेमियों में खुशी है। भंगहा गांव के पास 25 से अधिक गिद्ध मृत जानवरों के शव को खा रहे थे। पिछले कुछ वर्षों से गिद्धों का दिखाई देना दुर्लभ हो गया था।...

श्रावस्ती, संवाददाता। प्रकृति के सफाईकर्मी कहे जाने वाले गिद्धों का झुंड दिखने से पर्यावरण प्रेमियों में खुशी है। साथ ही यह पर्यावरण के लिए अच्छे संकेत माने जा रहे हैं। सड़क किनारे एकत्र गिद्ध के झुंड को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र रही। हरिहरपुररानी ब्लाक क्षेत्र के भंगहा गांव के पास शनिवार को एक कच्चे मार्ग के किनारे खड्ड में 25 से अधिक की संख्या में गिद्धों का झुंड नजर आया। यह झुंड किसी मृत जानवर के शव को खा रहे थे। गिद्धों के झुंड को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र रही और लोग अपनी मोबाइल में फोटो व वीडियो बनाते नजर आ रहे थे। पिछले कुछ सालों से जिले में गिद्ध देखने को नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में भंगहा गांव के पास सालों बाद इतनी तादात में एक साथ गिद्धों का देखा जाना पर्यावरण के लिए अंच्छा संकेत माना जा रहा है। गिद्ध हमारे पर्यावरण के लिए बहुत अहम हैं। ये मृत मवेशी को खाकर पर्यावरण को संतुलित, साफ व वायुमंडल को स्वच्छ रखते हैं। गिद्ध शिकारी पक्षियों की श्रेणी में आने वाले पक्षी हैं, जो वास्तविकता में शिकार नहीं करते। बल्कि मृत पशुओं के अवशेषों को खाकर अपना भोजन प्राप्त करते हैं। गिद्धों की प्रजाति धीरे धीरे विलुप्त होती जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।