Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsCultural Program at St Peter s Inter College in Ambedkarnagar Inspires Students

अम्बेडकरनगर-बच्चों को समय समय पर अच्छा करने के लिए करें प्रेरित

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर के सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज में विद्या आरम्भ कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। शिक्षकों ने अभिभावकों को कार्यक्रम के उद्देश्यों से अवगत कराया। मुख्य अतिथि...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSun, 6 April 2025 04:53 PM
share Share
Follow Us on
अम्बेडकरनगर-बच्चों को समय समय पर अच्छा करने के लिए करें प्रेरित

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नगर के सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज में विद्या आरम्भ कार्यकम का आयोजन हुआ। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। शिक्षकों ने अभिभावकों को कार्यक्रम के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए कहा कि बच्चा तभी काबिल बन सकता है, जब उसे समय समय पर अच्छा करने के लिए प्रेरित किया जाता रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि वाराणसी धर्म प्रांत से निकलने वाली मासिक पत्रिका सत्यसाक्षी के संपादक फादर रिचर्ड ने कहा कि वर्तमान में तमाम समस्याएं हैं, जो बच्चों के विकास में बाधा उत्पन्न करती है। वित्तीय तनाव, संवाद में रुकावट, पालन पोषण की चुनौतियां, घरेलू हिंसा व मोबाइल की लत, इसमें प्रमुख हैं। वक्ताओं ने कहा कि बच्चों की प्रथम शिक्षिका उसकी मां होती है। ऐसे में बच्चों को वे समय समय पर प्रेरित करती रहें। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। प्रधानाचार्य फादर विल्सन ने सभी का आभार प्रकट किया। इस दौरान नवीन डेनिस, अलका सिंह, सिस्टर रोजलिन, नीलम भाटी, प्रीति मिश्रा आदि मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें