Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Heat wave alert issued with severe heat Temperature above 40 in these districts including Kanpur Prayagraj

UP Weather: यूपी में भीषण गर्मी के साथ लू का अलर्ट जारी, इन जिलों में 40 से पार तापमान

यूपी में अप्रैल, मई और जून महीने में सामान्य से अधिक तापमान और भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है। विशेषज्ञों ने खासतौर पर चेतावनी दी है कि बुंदेलखंड क्षेत्र को सबसे गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।

Pawan Kumar Sharma भाषा, लखनऊSun, 6 April 2025 04:53 PM
share Share
Follow Us on
UP Weather: यूपी में भीषण गर्मी के साथ लू का अलर्ट जारी, इन जिलों में 40 से पार तापमान

UP Weather: उत्तर प्रदेश में अप्रैल, मई और जून महीने में सामान्य से अधिक तापमान और भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है। साथ ही तेज उष्ण लहर का भी पूर्वानुमान है। इन संभावित चुनौतियों से निपटने के लिए उप्र सरकार के चिकित्सा तथा पशुपालन विभाग ने एहतियातन तैयारी शुरू कर दी है। वैसे तो पूरे प्रदेश में भारी गर्मी के आसार हैं लेकिन विशेषज्ञों ने खासतौर पर चेतावनी दी है कि राज्य के बुंदेलखंड क्षेत्र को सबसे गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ सकता है, जिससे मानव और पशु दोनों के स्वास्थ्य को काफी खतरा हो सकता है।

मौसम विभाग के अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया, “इन महीनों के दौरान पूरे उत्तर प्रदेश में सामान्य से अधिक अधिकतम तापमान रहने की उम्मीद है। पूर्वानुमान के अनुसार दिन का तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की आशंका है।" रात के तापमान के भी असामान्य रूप से अधिक रहने का अनुमान है। अतुल सिंह के मुताबिक “रात के समय दर्ज किए गए न्यूनतम तापमान के भी सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है।" बुंदेलखंड क्षेत्र के इस भीषण गर्मी का केंद्र बनने का अनुमान है। राज्य में झांसी और चित्रकूटधाम मंडल के सात जिले बुंदेलखंड में आते हैं। उधर, राजस्थान की सीमा से लगे पश्चिमी उप्र के जिलों में भी भीषण गर्मी की आशंका है।

इन जिलों में 40 के पार तापमान

उत्तर प्रदेश में मध्य प्रदेश की सीमा से लगे बुंदेलखंड क्षेत्र में शुरुआती पूर्वानुमान के अनुसार सबसे अधिक तापमान दर्ज किए जाने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने कहा कि अप्रैल के पहले सप्ताह में ही दिन के तापमान में वृद्धि के साथ आसन्न गर्मी का स्पष्ट पूर्वानुमान है। कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, फतेहपुर, अमेठी, गाजीपुर, सुल्तानपुर और हमीरपुर में दिन का तापमान पिछले सप्ताह से 40 डिग्री के पार जा रहा है। शनिवार को प्रयागराज में अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से 4.2 डिग्री अधिक है।

ये भी पढ़ें:बुआ ने 9 लाख में किया भतीजी का सौदा, 40 साल के अधेड से कराई शादी
ये भी पढ़ें:शाहजहां गार्डन का नाम बदलने की तैयारी, यूपी कैबिनेट मंत्री ने योगी को लिखा पत्र

46 से अधिक तापमान रहने की आशंका

दिन का अधिकतम तापमान अक्सर 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक लगातार 40 डिग्री के आसपास रहेगा और कुछ क्षेत्रों में 45 डिग्री से भी अधिक होने की आशंका है। रात का तापमान 35 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। अप्रैल, मई और जून के महीनों में उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना सामान्य से कम है। इसके अलावा, पूरे राज्य में सामान्य से अधिक गर्मी यानि उष्ण लहर चलने की प्रबल आशंका है।

डॉक्टरों ने भी गर्मी में दी एहतियात बरतने की सलाह

लखनऊ के चिकित्सक डॉ. शांतनु मिश्रा ने बताया, "उच्च तापमान असुविधा का कारण बनता है, जिसे छाया में रहने और पर्याप्त पानी पीने से नियंत्रित किया जा सकता है। हालांकि, लू के संपर्क में आने से शरीर का प्राकृतिक तापमान विनियमन बाधित होता है, जिससे गंभीर निर्जलीकरण और संभावित स्वास्थ्य जटिलताएं होती हैं।" मौसम विभाग के खतरनाक पूर्वानुमान के जवाब में, राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को शमन उपायों को लागू करने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें:यूपी में किसानों के लिए खुशखबरी, 30 जून तक घर बैठे बेच सकेंगे फसल
ये भी पढ़ें:चलो बुलावा आया है...भजन गाते समय गायक ने दम तोड़ा, हार्ट अटैक से मौत की आशंका

यूपी के राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने कहा, "जिला प्रशासन को संभावित प्रतिकूल गर्मी के बारे में सचेत कर दिया गया है और इसके प्रभाव को कम करने के लिए उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलों के अस्पतालों को भी गर्मी से संबंधित बीमारियों में वृद्धि के लिए एहतियातन सतर्क रहने के लिए कहा गया है।" पशुपालन विभाग भी पशुधन की सुरक्षा के लिए सक्रिय कदम उठा रहा है। उप्र सरकार के पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा, "राज्य भर में पशु आश्रय स्थलों को पशुओं के लिए छायादार क्षेत्र और पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।” उन्होंने कहा कि “पशु चिकित्सा विभागों को ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की सहायता के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया है, जिनके पशुओं को अत्यधिक गर्मी के चलते प्रतिकूल स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।”

अगला लेखऐप पर पढ़ें