arabian petroleum ltd ipo fell in the gray market got 20 times subscription on the last day - Business News India ग्रे मार्केट में गिरा यह IPO, आखिरी दिन 20 गुना मिला सब्सक्रिप्शन, नजदीक आई अलॉटमेंट की तारीख, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़arabian petroleum ltd ipo fell in the gray market got 20 times subscription on the last day - Business News India

ग्रे मार्केट में गिरा यह IPO, आखिरी दिन 20 गुना मिला सब्सक्रिप्शन, नजदीक आई अलॉटमेंट की तारीख

बता दें कि आईपीओ का लॉट साइज 2,000 शेयरों का है। जबकि आईपीओ का फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। वहीं, आईपीओ का प्राइस बैंड 70 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 27 Sep 2023 06:31 PM
share Share
Follow Us on
ग्रे मार्केट में गिरा यह IPO, आखिरी दिन 20 गुना मिला सब्सक्रिप्शन, नजदीक आई अलॉटमेंट की तारीख

IPO: लुब्रिकेंट प्रोडक्शन से जुड़ी अरेबियन पेट्रोलियम लिमिटेड (Arabian Petroleum Ltd) का IPO आज आखिरी दिन बुधवार को 19.90 गुना सब्सक्राइब किया गया है। वहीं, आईपीओ को अब तक खुदरा निवेशकों ने 23.16 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 15.72 गुना सब्सक्राइब किया है। बता दें कि यह IPO 25 सितंबर को ओपन हुआ था। अरेबियन पेट्रोलियम लुब्रिकेंट बनाती है जिसका उपयोग ऑटोमोबाइल और औद्योगिक मशीनों और उपकरणों में किया जाता है।

जीएमपी डिटेल्स
बाजार पर्यवेक्षकों के अनुसार, अरेबियन पेट्रोलियम आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम मंगलवार को 20 रुपये से गिरकर 10 रुपये प्रति शेयर हो गया। इसका मतलब यह है कि ग्रे मार्केट में अरेबियन पेट्रोलियम के शेयर 10 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। यह आईपीओ के इश्यू प्राइस का 14.29 पर्सेंट है।

 NSE पर होगा लिस्ट
अरेबियन पेट्रोलियम आईपीओ के शेयरों का आवंटन 4 अक्टूबर को हो सकता है। वहीं, आईपीओ के लिए रिफंड 5 अक्टूबर को जबकि शेयर का क्रेडिट 6 अक्टूबर को होगा। अरेबियन पेट्रोलियम का आईपीओ 9 अक्टूबर को NSE SME पर लिस्ट हो सकता है। आईपीओ पूरी तरह से 28.92 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है जिसका कुल मूल्य 20.24 करोड़ रुपये है। 

एक लॉट में हैं 2,000 शेयर
बता दें कि आईपीओ का लॉट साइज 2,000 शेयरों का है। जबकि आईपीओ का फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। वहीं, आईपीओ का प्राइस बैंड 70 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यानी खुदरा निवेशकों को मिनिमम 140,000 रुपये का निवेश करना होगा। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।