Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBJP Organizes State-Level Conference in Lucknow to Promote One Nation-One Election

एक राष्ट्र-एक चुनाव पर सम्मेलन 7 को, योगी होंगे शामिल

Lucknow News - -भाजपा विभिन्न सामाजिक संगठनों व स्वयंसेवी संस्थाओं संग करेगी आयोजित लखनऊ, विशेष

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 4 April 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
एक राष्ट्र-एक चुनाव पर सम्मेलन 7 को, योगी होंगे शामिल

-भाजपा विभिन्न सामाजिक संगठनों व स्वयंसेवी संस्थाओं संग करेगी आयोजित लखनऊ, विशेष संवाददाता

एक राष्ट्र-एक चुनाव को आम जनमानस का मुद्दा बनाने और इसके लिए समर्थन जुटाने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थानों द्वारा सोमवार को राजधानी लखनऊ में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान होने वाले सम्मेलन में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ होंगे। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई।

अभियान के प्रदेश सह संयोजक व भाजपा के प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने कहा कि एक राष्ट्र-एक चुनाव के विचार को जनांदोलन बनाने को सोमवार को प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में पूरे प्रदेश से सामाजिक संगठनों-स्वयंसेवी संस्थानों के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। शुक्रवार को हुई बैठक में वन नेशन-वन इलेक्शन के संदर्भ में प्रदेश में अब तक सम्पन्न हुई गतिविधियों, कार्यक्रमों के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की। 9 अप्रैल को प्रयागराज में विधि विशेषज्ञों का कार्यक्रम उत्तर प्रदेश एडवोकेट फोरम द्वारा आईएमए सभागार में आयोजित किया जाएगा।

मुख्य अतिथि उच्चतम न्यायालय के रिटार्यड न्यायाधीश कृष्णमुरारी एवं अध्यक्षता उच्च न्यायालय इलाहाबाद के रिटार्यड न्यायाधीश शंभूनाथ श्रीवास्तव करेंगे। मेरठ विश्वविद्यालय में 13 अप्रैल को छात्रों, युवाओं से संवाद का एक बड़ा कार्यक्रम होगा। प्रदेश के अन्य जिलों में भी महिलाओं, युवाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाने की योजना बनी है। बैठक में एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संदीप शाही, आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कामेश्वर मिश्रा, भाजपा नेता अभिषेक कौशिक सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें