मकान दिलाने के नाम पर ठगे 42 लाख
Lucknow News - - आरोपित बिल्डर और कथित अधिवक्ता के खिलाफ बीबीडी थाने में मुकदमा लखनऊ, वरिष्ठ

जालसाज बिल्डर और उसके रिश्तेदार व कथित अधिवक्ता ने अयोध्या रोड पर बिहार के शेखपुरा की रहने वाली रश्मि कुमारी को मकान दिलाने के नाम पर 42 लाख रुपये ठग लिए। मकान न मिलने पर रश्मि ने विरोध किया तो बिल्डर और उसके साथी ने खुद को मुठभेड़ में मारे गए कानपुर के माफिया विकास दुबे का रिश्तेदार बताकर उन्हें धमकी दी। पीड़िता ने बीबीडी थाने ने बिल्डर और कथित अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता रश्मि के मुताबिक कुछ साल पहले उनकी मुलाकात बिल्डर वशिष्ठ कुमार दुबे और उनके मामा कथित अधिवक्ता प्रशांत मिश्रा से हुई थी। दोनों ने प्लाट और उस पर मकान बनाकर देने को कहा था। बीबीडी इलाके में प्लाट दिखाया। 22 लाख रुपये प्लाट और निर्माण के नाम पर 20 लाख रुपये दिए। काफी समय बीतने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं शुरू हुआ। दबाव बनाने पर उन्होंने बताया कि उस प्लाट में कुछ दिक्कत है। दूसरा प्लाट दिलाने के लिए कहा। इसके बाद अन्य जगह प्लाट दिखाया। उसकी कई महीने तक रजिस्ट्री नहीं की। ठगी की आशंका से रुपयों की मांग की तो वशिष्ठ दुबे ने खुद को माफिया विकास दुबे का नाम बताकर धमकी दी। इसके बाद कहने लगा कि वह शाइन सिटी का भी कर्मचारी रहा है। कई मुकदमे दर्ज हैं। ऊंचे अधिकारियों में पहुंच होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद धमकी दी। इंस्पेक्टर बीबीडी अजय नारायण सिंह ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।